इन्नरव्हील क्लब पानीपत मिडटाउन ने किया आर्ट एंड क्राफ्ट वर्कशॉप का आयोजन
BOL PANIPAT : इन्नरव्हील क्लब पानीपत मिडटाउन द्वारा आर्ट एंड क्राफ्ट वर्कशॉप का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का संचालन पिडिलाइट इंडस्ट्रीज़ इंडिया की ओर से आए आर्टिस्ट शिव वाणी ने किया।
प्रधान रुपाली चोपड़ा ने कहा कि लिप्पन आर्ट भारत के गुजरात, खासकर कच्छ क्षेत्र की एक पारंपरिक मिट्टी और दर्पण की कला है, जिसे ‘मड मिरर वर्क’ या ‘लेपन कला’ के नाम से भी जाना जाता है।इस कला में मिट्टी, गोबर और छोटे-छोटे शीशे (जिन्हें ‘आभला’ कहते हैं) को मिलाकर घरों की दीवारों पर खूबसूरत डिज़ाइन बनाए जाते हैं।
वर्कशॉप में लगभग 100 बच्चों ने भाग लेकर लिप्पन आर्ट बनाना सीखा। बच्चों ने दीवार सजावट के लिए पुराने प्लास्टिक कैप्स और मिट्टी का उपयोग कर सुंदर कला कृतियाँ तैयार कीं।
इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ और प्रिंसिपल ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया और बच्चों की कला एवं रचनात्मकता की सराहना की।
इस समाचार की जानकारी क्लब संपादिका श्वेता मिगलानी द्वारा प्रदान की गई।

Comments