थाना चौकी में आने वाले फरियादियों की शिकायत को गंभीरता से सुनकर मामले का त्वरित और निष्पक्ष निवारण करें. पेडिंग केस जल्द निपटाए. अपराध पर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्र में गश्त बढ़ाए : एसपी लोकेंद्र सिंह आईपीएस
BOL PANIPAT : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने मंगलवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में अपराध समीक्षा तथा कानून एवं व्यवस्था के मध्यनजर पर्यवेक्षण अधिकारी, थाना प्रबंधक व चौकी इंचार्जों की क्राइम मीटिंग ली। इस दौरान दर्ज मुकदमों में की जा रही कार्रवाई की समीक्षा लेकर अधिकारियों को अपराध नियंत्रण और लंबित मामलों के निस्तारण के सख्त निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने इस दौरान अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि दर्ज किसी भी मुकदमे की जांच बेवजह लंबे समय तक पेंडिंग न रखे एवं तय समय सीमा में जांच पूरी कर उसका माननीय न्यायालय में चालान पेश करें। मुकदमों मे बकाया आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करें।
क्षेत्र में प्रभावी गश्त व पेट्रोलिग कर चोरी वाहन चोरी व लूट की वारदातों पर अंकुश लगाए। जिस स्थान पर बार बार चोरी या लूट की घटनाएं हो रही है, वहां स्पेशल ड्यूटी लगाकर अपराध पर रोक लगाई जाए। अपराधिक घटना घटित होने की कोई भी सूचना मिलती है तो तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे। अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावी गश्त कर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चेकिंग करें। आदतन अपराधियों पर विशेष रुप से नजर रखे व समय-समय पर उनके बारे पूछताछ करते रहें। उद्घोषित अपराधियों का पता लगाकर उन्हे गिरफ्तार करे।
महिला विरुद्ध अपराध में त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार करें। इसके साथ ही जिला में महिला विरुद्ध अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चिन्हित किये हॉट स्पॉट प्वाइंट पर प्रभावी गश्त करें।
थाना चौकी में आने वाले फरियादियों की शिकायत शालीनता से सुनकर उनका समाधान करें
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने इस दौरान थाना चौकी में फरियादियों की सुनवाई सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए की थाना चौकी में आने वाले फरियादियों की शिकायत शालीनता से सुनकर उनका समाधान करें। मामले का त्वरित व निष्पक्ष निवारण किया जाए। इसके साथ ही पीड़ित की शिकायत चाहे ऑनलाइन, ऑफलाइन या उच्च अधिकारियों के कार्यालय के माध्यम से प्राप्त हुई है। उस पर त्वरित उचित कार्रवाई करें। थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज मामले को स्वंय देखे।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिकायत का उचित तरीके से निपटारा किया जाए ताकि आमजन का विश्वास पुलिस प्रशासन पर बना रहें। किसी के साथ अभद्र व्यवहार न करें। अपने अधीनस्थ कार्यरत सभी पुलिस अधिकारियों की थाना चौकी में बैठक लेकर इस बारे बताए। शिकायत मिलने पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। इसमें थाना प्रबंधक व चौकी इंचार्ज की भी जिम्मेदारी निर्धारित होगी।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने जिला में नशा तस्करी पर और अधिक प्रभावी तरिके से अंकुश लगाने के सख्त निर्देश देते हुए कहा क्षेत्र में नशा तस्करों पर कड़ी नजर रखें। इसमे आमजन का भी सहयोग लिया जाए। नशा तस्करी के नेटवर्क को तोड़न के लिए नशा तस्कर को काबू करने के साथ सप्लायर को भी काबू करें। साथ ही नशा तस्करों द्वारा नशे की काली कमाई से अर्जित की अवैध संपत्ति को चिन्हित कर अटैच करने की प्रक्रिया अमल में लेकर आए।
ई साक्ष्य, ई समन व ई चालान की व्यवस्था को प्रभावी तरीके से अपनाए
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने बैठक के दौरान अधिकारियों को ई साक्ष्य, ई समन व ई चालान व्यवस्था का कार्यप्रणाली में प्रभावी तरीके से अपनाने के सख्त निर्देश दिए।
मीटिंग में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स, उप पुलिस अधीक्षक राजबीर सिंह, उप पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह और सभी थाना प्रबंधक, चौकी इंचार्ज व समन व पीओ स्टाफ इंचार्ज व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Comments