मेयर कोमल सैनी ने छठ पूजा घाटों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा।
-छठ के भव्य आयोजन के लिए पूरी तरह संकल्पित : कोमल सैनी
-छठ हमारा महापर्व,व्यवस्था करना हमारी जिम्मेदारी: मेयर कोमल सैनी
-छठ पूजा की व्यवस्था पूरी: कोमल सैनी
BOL PANIPAT : 26 अक्टूबर पानीपत, नगर निगम पानीपत इस पावन पर्व के भव्य आयोजन के लिए पूरी तरह संकल्पित है। तैयारियों का हर मोर्चा संभाल लिया गया है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।छठ महापर्व की महान संस्कृति और परंपरा को सम्मान दिलवाना हमारा कर्तव्य है।ये शब्द पानीपत नगर निगम महापौर कोमल सैनी ने छठ पूजा के विभिन्न घाटों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए कहा।मेयर कोमल सैनी ने निरीक्षण कर छठ उपासकों को भरोसा दिलाया है कि इस बार की छठ स्वच्छ व भव्य होगी
पूर्वांचल समाज के प्रतिनिधियों से संवाद करते हुए मेयर कोमल सैनी ने कहा कि भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार में पूर्वांचल समाज को पूरा मान सम्मान मिल रहा है।पूर्वांचल भाई बहनों की सभ्यता,संस्कृति और त्योहारों को संरक्षित करना हमारी जिम्मेदारी है।छठ पूजा की तैयारियों के लिए नगर निगम द्वारा विभिन्न व्यवस्थाएं की जा रही है।छठ घाट की सफाई नगर निगम द्वारा की गई है,साथ ही घाटों पर रोशनी की व्यवस्था,मच्छर मारने के लिए फॉगिंग,शौचालयों एवं पानी की व्यवस्था भी की गई है।
इस अवसर पर सुशील ठाकुर,दिनेश गुप्ता,गोपाल कनौजिया, पी एन सिंह राजेंद्र यादव,पंडित परशुराम महाराज सहित पूर्वांचल समाज के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Comments