17 मार्च रविवार प्रातः 4:30 बजे प्रारंभ होगी वृंदावन ट्रस्ट रजिस्टर्ड पानीपत द्वारा 12वीं श्री शाम ध्वजा पदयात्रा.
वृंदावन ट्रस्ट रजिस्टर्ड पानीपत द्वारा 12वीं श्री शाम ध्वजा पदयात्रा 17 मार्च रविवार प्रातः 4:30 बजे प्रारंभ होगी यह यात्रा गोहाना मोड़ पानीपत से चुलकाना धाम तक जाएगी. आप भी इस यात्रा का हिस्सा बन सकते हैं।
यात्रा के बारे में वीडियो संदेश देखने के लिए क्लिक करें :
यात्रा में शामिल होने के लिए वृन्दावन ट्रस्ट के व्हाट्सएप कम्युनिटी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए आइकन को टच करें
चुलकाना धाम का छप्पन भोग, तुलसी पौधा प्रसाद व खजाने का मुफ्त कूपन प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप या कॉल करें। 7097780000
या नीचे दिए आइकन को टच करें. व्हाट्स एप कॉल करें।
वृंदावन ट्रस्ट रजिस्टर्ड पानीपत के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करें
facebook link :
you tube channel link :
telegrame link :
instagram handle :
Comments