नई सोच सोसायटी ने शिक्षकों को सम्मानित कर मनाया शिक्षक दिवस
शिक्षा की कुंजी से बच्चों का भविष्य संवारते है शिक्षक:- मोहित शर्मा
BOL PANIPAT : नई सोच सोशल एंड वेलफेयर सोसायटी की ओर से शिक्षक दिवस का कार्यक्रम एम• आर• एस विद्या मंदिर के प्रांगण में मनाया गया। सोसायटी के सदस्यों ने मिलकर 10 शिक्षकों को श्रेष्ठ शिक्षक अवार्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य समीक्षा सेठी ने कहा कि बहुत अच्छा लगता है जब शिक्षकों द्वारा शिक्षा ग्रहण कर विद्यार्थी अपने जीवन में विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा मुकाम हासिल कर लेता है। शिक्षक को भी बच्चो के अच्छे कार्यों पर बहुत गर्व होता है और ऐसे बच्चें दूसरे विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणास्त्रोत होते है। जिस स्कूल से शिक्षा ग्रहण की उसी स्कूल के शिक्षकों को सम्मानित कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर नई सोच सोशल एंड वेलफेयर सोसायटी के महासचिव मोहित शर्मा ने कहा कि देश के नवनिर्माण में शिक्षक और विद्यार्थी की अहम भूमिका होती है। शिक्षा की कुंजी से ही शिक्षक बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाते है। उन्होंने बच्चों के साथ अपने विद्यार्थी जीवन को सांझा किया और कहा कि हर वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। सभी ने देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ• सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को नमन किया और उनके दिखाएं रास्ते पर चलने का अनुसरण किया। साहिल अरोरा ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में शिक्षक द्वारा दी गई एक डांट से ही जीवन में अच्छे बुरे का ज्ञान हुआ है। हमे अपने अध्यापकों का सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य रूप से मोना शर्मा, साहिल अरोरा, चंचल, किरण शर्मा, ज्योति, राज, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Comments