Sunday, September 28, 2025
Newspaper and Magzine


शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए अधिकारी गंभीरता से कर रहे कार्य: संयुक्त आयुक्त

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at September 25, 2025 Tags: , , , ,

-प्रशासन का पूरा जोर जनता की शिकायतों निदान परनगराधीश: टीनू पोसवाल

-जनता समाधान शिविर में गूंजी आमजन की आवाज

-समाधान शिविर में दर्ज हुई 51 शिकायतें

BOL PANIPAT , 25 सितंबर। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दिशा-निर्देशानुसार जिलेभर में आयोजित किए जा रहे जनता समाधान शिविरों में लोगों की समस्याओं को सुना जा रहा है और तत्काल समाधान के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिला सचिवालय सभागार में आयोजित शिविर में नगर निगम के संयुक्त आयुक्त डॉ. संजय और नगराधीश टीनू पोसवाल ने लोगों की शिकायतें सुनीं और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता पर लेकर उनका समाधान करें।
संयुक्त आयुक्त डॉ. संजय ने कहा कि जनता की हर शिकायत प्रशासन के लिए अहम है और किसी भी मामले को हल्के में नहीं लिया जाएगा। उन्होंने कहा, शिकायतें सुनना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि उन पर गंभीरता से कार्रवाई करना और उसका असर धरातल पर दिखाना प्रशासन की जिम्मेदारी है। अधिकारी केवल कागजों में काम न दिखाएं, बल्कि ऐसा कार्य करें कि जनता को वास्तविक राहत मिले। इसके लिए और अधिक मेहनत की आवश्यकता है। प्रशासन हर समस्या को गंभीरता से सुन रहा है और निश्चित तौर पर समाधान की दिशा में ठोस कदम उठा रहा है। नगराधीश टीनू पोसवाल ने कहा कि जनता समाधान शिविर का उद्देश्य ही यही है कि लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए बार-बार दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें। उन्होंने कहा शिविर में आने वाली शिकायतों पर अधिकारी पूरी मेहनत से कार्य कर रहे हैं और इसके परिणाम सकारात्मक आ रहे हैं। हर शिकायत का रिकॉर्ड रखा जा रहा है और उसकी प्रगति पर नियमित निगरानी की जा रही है। जो भी नागरिक अपनी समस्या लेकर शिविर में आते हैं, उन पर प्रशासनिक स्तर पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाती है ताकि उन्हें समय पर राहत मिल सके।
शिविर में विभिन्न विभागों से जुड़ी कुल 51 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें क्रीड,नगर निगम, पुलिस विभाग और अन्य विभागों से संबंधित मुद्दे शामिल रहे। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि हर शिकायत पर प्राथमिकता से कार्यवाही की जाएगी। शिविर के दौरान कई प्रार्थियों ने अपनी समस्याएं सामने रखीं। प्रार्थी यशपाल ने प्रशासन से शिवाह बस स्टैंड फ्लाईओवर के नीचे महिला शौचालय निर्माण की मांग की। प्रार्थी बालकिशन ने पेंशन से संबंधित शिकायत रखी और शीघ्र समाधान की अपेक्षा जताई।  संजय सीवर के कार्यों को दुरुस्त करने का अनुरोध किया।अजय ने अपनी आय की जांच (इनकम वेरिफिकेशन) करवाने के लिए आवेदन किया। जनता समाधान शिविर में जिलेभर से लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि सभी शिकायतों पर गंभीरता से कार्य किया जाएगा और समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने मौके पर ही शिकायतें दर्ज कर समाधान की प्रक्रिया शुरू की।

Comments


Leave a Reply