Tuesday, October 28, 2025
Newspaper and Magzine


सट्टा खाईवाली करते एक आरोपी गिरफ्तार. दाव पर लगी 8250 रूपये की नगदी बरामद.

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at April 17, 2024 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 17 अप्रैल 2024, सीआईए वन पुलिस टीम ने देशराज कॉलोनी में सट्टा खाईवाली कर रहे एक युवक को दाव पर लगी 8250 रूपये की नगदी सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अक्षर निवासी नेहरू नगर तहसील कैंप के रूप में हुई।

सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि मंगलवार को उनकी एक टीम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान श्रीराम चौक के मौजूद थी। तभी टीम को गुप्त सूचना मिली की देशराज कॉलोनी में शमशान घाट के पास एक युवक अवैध रूप से सट्टा खाईवाली कर रहा है। सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम मौक पर पहुंची और टीम में तैनात सिपाही अनिल को 10 रूपये का नोट देकर बोगस ग्राहक बनाकर युवक के पास भेजा। सिपाही अनिल की और से इशारा मिलते ही पुलिस टीम ने दंबिस देकर सट्टा खाइवाली कर रहे अरोपी युवक को काबू किया। मौके पर आरोपी कब्जे से सट्टे के नंबरों की पर्ची, पेन व दाव पर लगी 8250 रूपये की नगदी बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान अक्षय पुत्र कौशल निवासी नेहरू नगर तहसील कैंप के रूप में बताई। आरोपी के खिलाफ थाना तहसील कैंप में गेम्बलिग एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाही अमल में लाई गई।

Comments