जीवन में कम से कम 2 बार रक्त का दान करना चाहिए : उपायुक्त
BOL PANIPAT , 27 सितंबर। उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने आईबी पीजी कॉलेज में लाईसं कल्ब, रोटरी कल्ब और पानीपत रैम्बो की तरफ से आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्यअतिथि रक्तदाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है और हमें रक्तदान कर अपना फर्ज निभाना चाहिए क्योंकि एक सच्चा नागरिक रक्तदान से कभी नहीं घबराता उसके द्वारा किया गया रक्तदान की जान बचाने में सहायक साबित हो सकता है।
वीरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति को जीवन में कम से कम 2 बार रक्त का दान करना चाहिए। उनके द्वारा किया गया रक्तदान किसी की जान बचा सकता है। रक्तदान से शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है। जो लोग रक्तदान करने से घबराते हैं उन्हें रक्त के महत्व को जानकर रक्तदान में रूची लेनी चाहिए। उन्होंने युवाओं को भविष्य में रक्तदान करने का आह्वïान किया। रक्तदान शिविर में 97 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। इस मौके पर रैडक्रास की ओर से डॉ. पूजा, आईबी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अजय गर्ग इत्यादि भी उपस्थित रहे।

Comments