सांसद संजय भाटिया ने दी कार्यक्रम में पधारने वाले जत्थों की जानकारी
BOL PANIPAT : 19 अप्रैल। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आगामी 24 अप्रैल को आयोजित श्री गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश उत्सव पर विश्व प्रसिद्ध रागी और ढाडी अपने अमृतमयी कीर्तन, गुरुमत प्रवचन और गुरु इतिहास से संगत को निहाल करेंगे।
सांसद संजय भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि यह समागम संतों और महापुरुषों के आर्शीवाद से धार्मिक, सामाजिक, जत्थे बंदियों विभिन्न शिक्षण संस्थानों और समूह साध-संगत की भरपूर श्रद्धा से मनाया जा रहा है जिसमें दिल्ली से प्रसिद्ध रागी, चण्डीगढ़ से प्रसिद्ध रागी भाई बलविन्द्रर सिंह रंगीला जी, लुधियाना वाले भाई दविंदर सिंह सोढी जी, श्रीगंगानगर वाले भाई गगनदीप सिंह, अमृतसर से भाई गुरदेव सिंह जी हजूरी रागी श्री हरमंदिर साहिब, भाई निर्मल सिंह नूर जी पधारेंगे। कार्यक्रम में डॉ. भगवान सिंह जोहल बतौर मंच संचालक उपस्थित रहेंगे।
Comments