Wednesday, September 10, 2025
Newspaper and Magzine


टेस्ट ड्राइव के बहाने कार लेकर फरार होने वाले दो आरोपियों को राजस्थान की हनुमानगढ़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाई पानीपत पुलिस.

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at December 24, 2024 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 24 दिसम्बर 2024, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए टू पुलिस की टीम दिल्ली पैरलल नहर बाइपास पर टेस्ट ड्राइव के बहाने कार सेल प्रचेज डीलर की होंडा सीटी कार लेकर फरार होने वाले दो आरोपियों को सोमवार को राजस्थान की हनुमान गढ़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई। आरोपियों की पहचान प्रवीन निवासी बिचपड़ी सोनीपत व प्रवीन निवासी बाल जाट्टान पानीपत के रूप में हुई।

सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि थाना माडल टाउन में प्रदीप पुत्र सतपाल निवासी काबड़ी ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि उसकी दिल्ली पैरलल नहर बाइपास पर इलाइट होटल के पास सिटी मोटर्स के नाम से गाड़ियों की सेल प्रचेज की दुकान है। 4 दिसम्बर को सुबह 10:20 बजे दो व्यक्ति आए और गाड़ी खरीदने की बात कहकर दुकान पर खड़ी होंडा सीटी गाड़ी पसंद की। टेस्ट ड्राइव की बात कह कर कार को अंसध नाका की तरफ लेकर गए, सैल्समैन सूरज उनके साथ गया। थोड़ा चलते ही उन्होंने गाड़ी को रोक कर चेक करने के बहाने सूरज को नीचे उतार दिया। फिर दोनों व्यक्ति गाड़ी को लेकर असंध की तरफ फरार हो गए। सूरज का मोबाइल फोन भी गाड़ी में था। थाना माडल टाउन में सूरज की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द आरोपियों की पहचान व धरपकड़ की जिम्मेदारी सीआईए टू पुलिस टीम को सौंपी थी। पुलिस टीम ने अपने सभी सोर्स एक्टिव करने के साथ ही असंध रोड पर 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को खंगाला। पुलिस टीम आरोपियों की धरपकड़ के लिए भरसक प्रर्यासरत थी। इसी दोरान पुलिस टीम को जानकारी मिली की दोनों आरोपी राजस्थान के हनुमानगढ़ में गत दिनों कार व हथियारों सहित पकड़े जा चुके है। और दोनों आरोपी हनुमानगढ़ जेल में बंद है।

प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि सीआईए टू पुलिस टीम सोमवार को दोनों आरोपियों को हनुमानगढ़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई। आरोपियों की पहचान प्रवीन पुत्र सुरेश निवासी बिचपड़ी सोनीपत व प्रवीन पुत्र चरण सिंह निवासी बाल जाट्टान के रूप में हुई। गहनता से पूछताछ करने के लिए पुलिस ने दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। कार को राजस्थान पुलिस द्वारा पहले की बरामद किया जा चुका है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने के साथ ही मोबाइल फोन बरामद करने का प्रयास करेंगी।

प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि आरोपी प्रवीन निवासी बिचपड़ी का पहले भी आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपी के खिलाफ सोनीपत, हिसार व राजस्थान में चोरी, लूट व मारपीट की वारदातों के आधा दर्जन के करीब मामले दर्ज है।

Comments