Sunday, September 28, 2025
Newspaper and Magzine


पानीपत शाखा से प्रवीण गुप्ता बने भारत विकास परिषद हरियाणा मध्य के प्रांतीय अध्यक्ष.

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at March 5, 2023 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : आज भारत विकास परिषद हरियाणा मध्य का प्रांतीय अधिवेशन रोहतक में संपन्न हुआ। इस अधिवेशन में हरियाणा मध्य प्रांत की शाखाओं द्वारा पूरे वर्ष में की गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई तथा आगामी सत्र के लिए नई टीम को चयन किया गया। आगामी सत्र के लिए पानीपत शाखा से प्रवीण गुप्ता को प्रांतीय अध्यक्ष के लिए निर्विरोध बनाया गया तथा महासचिव विजय रोहिला महम शाखा से तथा कोस्याध्यक्ष रामचरण सिंगला भगत शाखा रोहतक से बनाया गया।

प्रवीन गुप्ता के प्रांतीय अध्यक्ष बनने पर हरियाणा मध्य के अध्यक्ष डा अशोक शर्मा और प्रांतीय कोस्याध्यक्ष सुरेश मित्तल, महासचिव विजय रोहिला व सभी शाखाओं के आए हुए अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी तथा पानीपत शाखा की और से जिला अध्यक्ष शिव कुमार मित्तल, प्रांतीय संयोजक सुरेश रावल, शाखा अध्यक्ष योगेश गोयल, शाखा सचिव राजेश गोयल, कोस्याध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, लवकुश शाखा से शाखा अध्यक्ष अजय गुप्ता, सुनील चिन्दा, डा आर के गर्ग, कृष्ण अग्रवाल ने प्रवीन गुप्ता को फूलमाला पहना कर स्वागत किया व बधाई दी।

Comments