सूदखोरों पर शिकंजा कसने की तैयारी. प्रताड़ित करने वालों की खैर नहीं. सूदखोरों की जा रही पहचान : एसपी भूपेंद्र सिंह आईपीएस
BOL PANIPAT : 10 सितंबर 2025, पानीपत पुलिस ने जरूरतमंद लोगों को काफी ऊंची ब्याज दरों पर पैसे देन वाले सूदखोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक श्री भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने बुधवार को जिला सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में इस संबंध में सभी प्रर्यवेक्षण अधिकारियों व थाना प्रबंधकों की बैठक लेकर सूदखोरों की पहचान करने और शिकंजा कसने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने इस दौरान हाल के दिनों में मधुबन में हुई पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर आईपीएस की बैठक में मिले दिशा निर्देशों से सभी को अवगत कराया और इनकी पालना करने के सख्त निर्देश दिए। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने सूदखोरी की बढ़ती प्रवृत्ति और इससे होने वाले नुकसान पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि ऐसी भी सूचनाएं है गरीब व जरूरतमंद लोगों को काफी ऊंची ब्याज दरों पर पैसे देने और ब्याज नहीं दे पाने की स्थिति में मारपीट व अमानवीय कृत्य किए जाते है। इस प्रकार से शोषण करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे सभी सूदखोरों की पहचान की जाए और कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। जो अपने पैसे के लिए किसी भी सीमा तक जाने से परहेज नहीं करते। ऐसे सूदखोर लोग जरूरतमंदों को ऊंची ब्याज दरों पर कर्ज देकर और ब्याज वसूली के नाम पर शोषण, धमकी और दबाव डालते हैं।
सूदखोरों ने अधिकांश तौर पर छोटे काम करने वाले गरीब लोगों को फंसाया हुआ है। ये गरीब लोग छोटा व्यवसाय कर अपने परिवार का पालन पोषण करने के उद्देश्य से इन सूदखोरों से ब्याज पर यह सोच कर पैसा ले लेते है कि रोजाना होने वाली आमदनी में से वह पैसा चुकाता रहेगा। लेकिन एक बार फंसने वाला व्यक्ति सूदखोरों का बंधवा बनकर रह जाता है
पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने अपने क्षेत्र में ऐसे सूदखारों की पहचान करे और उनकी गतिविधियों पर नजर रखे। इस पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाकर प्रभावी तरिके से अंकुश लगाए।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभियान को जनहित से जोड़ते हुए लोगों को भी जागरूक करें ताकि कोई भी आम नागरिक ऐसे सूदखोरों के जाल में न फंसे।
बैठक में एएसपी हर्षित गोयल आईपीएस, डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स, डीएसपी सुरेश कुमार सैनी, डीएसपी नवीन संधू, डीएसपी राजबीर सिंह व थाना प्रबंधक मौजूद रहे।
Comments