समाज सेवा संगठन की ओर से लाल बत्ती संविधान चौक पर दिव्यांग को साइकिल भेंट की
BOL PANIPAT : संगठन अध्यक्ष प्रवीन जैन ने बताया एक अजय कुमार जो दिव्यांग है शुगर मिल के पास रहता है जिसकी 2 दिन पहले सरकारी अस्पताल में चेकअप के लिए गया था जिसकी साईकिल किसी ने उठा ली और बहुत परेशान था संगठन के नम्बर 9812863034 पर फोन आया बहुत परेशान था संगठन की मीटिंग की और उसको साइकिल देने का फैसला किया जिसके तहत आज संविधान चोक पर साईकिल दी जिसको पाकर अजय बहुत खुश हुआ अजय ने संगठन का धन्यवाद किया अजय के पिता राजकुमार ने संगठन का धन्यवाद किया जैन ने कहा ऊपर वाले ने हम सबको दिया है हमारा फर्ज बनता है हम जरूरत मन्दो की सेवा करे इन्सानो में ही भगवान बस्ते है संगठन हमेशा समाज सेवियो के सहयोग से जरूरत मन्दो की सेवा करता आ रहा है और करता रहेगा संगठन के सभी मेम्बर सदैव सेवा के लिए तैयार रहते छाये कोरोना में सेवा की बात हो चाहे जरूरत मंद लड़की की शादी हो चाहे गर्म कपड़े अभियान हो चाहे वाटर कूलर की सेवा हो संगठन मेम्बर हर समय तैयार रहते है मोके पर उपाध्यक्ष गुलशन कटारिया कैलाश जैन गंगा गुप्ता अशोक मुखीजा मनीष कुमार दयानन्द खुंगर प्रमोद शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे

Comments