Tuesday, October 28, 2025
Newspaper and Magzine


राम मोहन राय और उनकी पत्नी कृष्णा कांता को जम्मू -कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने महात्मा गाँधी राष्ट्रीय सेवा पुरस्कार दे कर सम्मानित किया


BOL PANIPAT : पानीपत के लिए यह गौरव का विषय है कि यहां के एक दम्पति राम मोहन राय और उनकी पत्नी कृष्णा कांता को जम्मू -कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने एक विशाल और गरिमा मय समारोह में उनकी देश के प्रति की जा रही सेवाओं और निष्ठाओं का मूल्यांकन करते हुए महात्मा गाँधी राष्ट्रीय सेवा पुरस्कार दे कर सम्मानित किया है। बापू के शहादत दिवस पर मुबारक मंडी, जम्मू में आयोजित इस समारोह में हजारों लोग उपस्थित रहे। राम मोहन राय, गाँधी ग्लोबल फैमिली के महासचिव है जबकि उनकी पत्नी माता सीता रानी सेवा संस्था की अध्यक्ष के रूप में कार्यरत है। दोनों ने विश्व शांति और शांति के प्रचार के लिए देश विदेश की यात्राएं की है और जम्मू कश्मीर में मिलितेन्सी के बाद निर्मला देशपांडे, भाई जी सुब्बाराव, स्वामी अग्निवेश और मोहिनी गिरि के साथ जम्मू कश्मीर के डोडा, भद्रवाह, किश्तवाड़, बारमुला, अनंतनाग और श्रीनगर सहित देहाती इलाकों बिना किसी सुरक्षा के जौखिम उठा कर शांति स्थापना के लिए व्यापक शांति अभियान में हिस्सा लिया।
गाँधी ग्लोबल फैमिली के उपाध्यक्ष पद्मश्री एस पी वर्मा और माता सीता रानी सेवा संस्था की महासचिव पूजा सैनी ने एक संयुक्त बयान में अवार्ड मिलने पर राय दम्पति को बधाई देते हुए जम्मू- कश्मीर के उप राज्यपाल का आभार व्यक्त किया है.

Comments