Tuesday, October 28, 2025
Newspaper and Magzine


समाज सेवा संगठन ने लघु सचिवालय में बन्द पड़े वाटर कूलर्स को ठीक करवाने की जिम्मेदारी ली 

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at May 2, 2022 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : सोमवार को लघु  सचिवालय में बन्द पड़े 5 वाटर कूलर्स को रिपेयर करवाने के लिए भेजा गया।  समाज सेवा संगठन अध्यक्ष प्रवीन जैन ने बताया की काफी दिनों से लघु सचिवालय के 5 वाटर कूलर बन्द पड़े थे।  जिसके विषय में कई बार उनके पास फोन आये। व्हाट्सएप पर व समाचार पत्रों के माध्यम से भी ज्ञात हुआ कि लघु सचिवालय परिसर में  वाटर कूलर बन्द पड़े है।  आज संगठन के पदाधिकारी उपायुक्त से मिलने गए तो पता चला कि वे छुट्टी पर हैं।  वहां पर अधिकारियों से बन्द पड़े वाटर कूलर को ठीक करवाने के विषय में चर्चा हुई तो निर्देश मिले कि संगठन की ओर से वाटर कूलर रिपेयर करवाकर वापिस लगवाए जाएँ ।  जैन ने बताया गर्मी का प्रकोप है. गर्मी में बार बार प्यास लगती है.  जो लोग बाहर से  लघु सचिवालय में काम करवाने आते है वे अक्सर पीने के पानी के लिए परेशान होते है। बार बार पानी की बोतल मोल लेकर हर कोई नहीं पी सकता। इसी परेशानी का समाधान निकालने के उद्देश्य से आज लघु सचिवालय परिसर में लगे  5 वाटर कूलर्स को  टेम्पो में लोड करवाकर मिस्त्री के पास रिपेयर के लिए भेजा गया। ठीक होने के बाद इन्हें वापिस लघु सचिवालय में लगाया जायेगा। परवीन जैन का कहना है कि इसके बाद  पब्लिक को पीने के पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। जैन ने वाटर कूलर लगाने वाले सभी समाज सैवियो, प्रशासनिक अधिकारियों , संगठनों व नेताओं से अपील की है कि गर्मी का प्रकोप बहुत ज्यादा है बार बार प्यास लगती लेकिन जब किसी को प्यास लगती हैं प्यास बुझाने के लिए प्याऊ पर जाता है और पानी नहीं मिलता बहुत निराश होता है जिसने भी वाटर कूलर लगवा रखे हैं उनको रिपेयर करवाये। समाज सेवा संगठन समय समय पर धार्मिक व सामाजिक कार्य करता रहता है और संगठन ने रविवार को भी ऊंझा रोड़ पर साईंबाबा मंदिर के साथ 26 वा वाटर कूलर लगा कर पब्लिक को समर्पित किया और अगर पानीपत में कोई और वाटर कूलर जो खराब हो और कोई ठीक न करवाता हो वो वाटर कूलर संगठन को दे या संगठन के नम्बर 9812863034 पर सम्पर्क करें।  उनको रिपेयर करवाकर जरूरत की जगह लगवाया जायेगा।  हम सबका फर्ज बनता है जो हम पब्लिक के पैसे से वाटर कूलर लगवाते है उनको रिपेयर भी करवाये तभी  पब्लिक को उसका फायदा मिलेगा।  मौके पर प्रवीन जैन , कैलाश जैन ,  बलराज कादियान मुख्य रूप से उपस्थित रहे

Comments