जरूरत मन्द की सेवा भगवान की सेवा प्रवीण जैन समाज सेवा संगठन ने गणतंत्र दिवस पर बाटे गर्म कपड़े
BOL PANIPAT : समाज सेवा संगठन की ओर से 26 जनवरी रविवार को गांव खोतपुरा के पास एम पी भट्टा पंजाब भट्टा गांव भेसवाल के पास झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले जरूरत मन्द बच्चों को गर्म कपड़े वितरण किए अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया संगठन ने 8 दिसम्बर को गर्म कपड़े वितरण अभियान की शुरुआत की थी उसी कड़ी में गांव भेसवाल की झुग्गी झोपड़ी व खोतपुरा के पास एम पी भट्टा पंजाब भट्ठे पर रहने वाले बच्चों को गर्म कपड़े वितरण की जिससे सभी बच्चों को खुशी देखकर मन प्रसन्न हुआ जैन ने कहा संगठन ने मकर संक्रांति पर अग्रवाल मण्डी कार्यालय पर बुजुर्ग महिलाओं को शाल कम्बल वितरण कर समापन किया था लेकिन ज्यादा ठंड को देखते हुए अभियान को आगे बढ़ाते हुए गर्म कपड़े वितरण किए जैन ने कहा देने के लिए दान लेने के लिए ज्ञान त्यागने के लिए अभियान की राह पर चल रहा है सर्दी बहुत ज्यादा है हमारे बच्चे घरों में रहते है सभी सुख सुविधा होने के बावजूद भी ठंड नहीं जाती और झुग्गी झोपड़ी में व भट्ठों पर छोटे छोटे बच्चे रहते हैं जिनके तन पर पूरे कपड़े भी नहीं होते और स्लिम बस्तियों में मजदूरों के छोटे छोटे बच्चे रहते हैं जिनका इतना जुगाड नहीं होता जो सभी जरूरत पूरी कर सके ऊपर वाले ने हमें दिया है हम सबका फर्ज बनता है जितना हो सके हम जरूरत मन्द का सहयोग करे नर सेवा ही नारायण सेवा है जरूरत मन्द की सेवा भगवान की पूजा है और इसी कड़ी में जहां बाबा भोलेनाथ की इच्छा होगी प्रोग्राम चलता रहेगा और किसी भी साथी की नॉलेज में ऐसा कोई जरूरत मन्द है जिसको गर्म कपड़े की जरूरत है 9812863034 पर संपर्क करें और पुण्य के भागी बने मौके पर प्रवीण जैन नीरज जैन अमित जैन विशेष जैन अंकित माटा मनोज गांधी राम उजागिर शर्मा शिवम आदि मौजूद रहे

Comments