शमशेर राणा ददलाना बने महाराणा प्रताप क्षत्रिय सभा के बने प्रधान।
BOL PANIPAT : 16 जुलाई, सेक्टर छः स्तिथ महाराणा क्षत्रिय भवन में महाराणा क्षत्रिय सभा का चुनाव सर्वसम्मति से सम्पन्न हुआ। बड़ी दाद में समाज के लोगो ने चुनाव में भाग लिया ।
चुनाव में सर्वसम्मति से शमशेर राणा ने ददलाना को सर्वसम्मति से प्रधान बनाया गया। इसी प्रकार सुरेश राणा डम याना चेयरमैन, महासचिव पद पर ईश कुमार राणा, उप प्रधान राजेश राणा तथा प्रदीप चौहान को कोषध्यका बनाए गए।
प्रधान चुने जाने पर शमशेर राणा ने कहा कि मैं और मेरे साथी पदाधिकारी पूरी निष्ठा से समाज की सेवा करूंगा । शमशेर राणा ने कहा की दिन रात समाज की सेवा में उपस्थित रहूंगा। सर्वसम्मति से चुनने के लिए समाज का आभार व्यक्त किया।
चेयरमैन सुरेश राणा ने भी समाज का धन्यवाद किया। सुरेश राणा ने कहा की समाज को उन्नति की और लेजाने का पर जोर प्रयास किया जाएगा
Comments