समाज सेवा संगठन ने सनोली रोड प्रजापति धर्मशाला पर लगाया वाटर कूलर : प्रवीण जैन
BOL PANIPAT : समाज सेवा संगठन की ओर आज 4 मई रविवार को प्रजापत धर्मशाला सनोली रोड पर 39 वे वाटर कूलर का शुभारंभ मुख अतिथि समाज सेवी विभु बत्रा ने किया विभु बत्रा ने कहा गर्मी के मौसम में समाज सेवा संगठन वाटर कूलर लगाकर बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है हम सबको संगठन का सहयोग करना चाहिए संगठन अध्यक्ष प्रवीन जैन ने बताया सनोली रोड पर संजय चौक से मंडी तक पीने के पानी का कोई इंतजाम नही था और सनोली रोड पर हर समय राहगीरों रेहड़ी रिक्शा वालों का आना जाना लगा रहता हैं गर्मी बहुत ज्यादा है उनको ठंडा पानी मिलेगा और रोड पर रेहड़ी रिक्शा वाले व स्कूल के बच्चे वहा से गुजरते हैं व सामने दरगाह है हर वक्त राहगीर वहा से गुजरते रहते हैं उनको भी ठंडा पानी मिलेगा जैन ने बताया एक चार दिन पहले हमारे पास धर्मशाला के प्रधान का फोन आया था यहां वाटर कूलर की सख्त जरूरत है वहां जाकर देखा आस पास में ठंडे पानी की कोई व्यवस्था नहीं है उसको देखते हुए आज वाटर कूलर लगाया समाज सेवा संगठन ने ठंडे पानी के लिए वाटर कूलर का अभियान चलाया था जिसके तहत पानीपत में 39 वाटर कूलर लगाए जा चुके है यहां की जरूरत को देखते हुए वाटर कूलर लगाया शास्त्रों में वर्णन है नर सेवा ही नारायण सेवा है है। देने के लिए दान लेने के लिए ज्ञान त्यागने के लिए अभिमान की राह पर चल रहा है संगठन और आगे जहा भी ठंडे पानी की जरूरत होगी बिजली पानी का कनकसेन होगा 9812863034 पर संपर्क करें संगठन की कोशिश होगी वहा पर वाटर कूलर लगाया जा सके समाज सेवा संगठन का काम समाज की सेवा करना है भूखे को खाना प्यासे को पानी जय बाबा बर्फानी जल ही जीवन है संगठन की ओर से मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया आस पास के दुकानदारों व धर्मशाला के सदस्यों ने संगठन का धन्यवाद किया दक्ष प्रजापति धर्मशाला प्रधान सतपाल प्रजापत ने कहा 4 दिन पहले अखबार में मैने संगठन के नंबर देखकर मैने फोन किया और आज चार दिन में वाटर कूलर लगा दिया मुझे यकीन भी नहीं हुआ ऐसा संगठन है जो सिर्फ एक फोन पर शाम को ही मौका देखा और आज चार दिन में वाटर कूलर लगवा दिया हम अपने पूरे समाज की ओर से संगठन का धन्यवाद करते हैं मौके पर प्रवीण जैन कैलाश जैन विकाश जैन राजिंदर जैन अजित जैन भोला मेहता राम उजागिर शर्मा सतपाल प्रजात सुरेश प्रजापत सुभाष प्रजापत आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे

Comments