समाजसेवी हरपाल ढांडा ने छठ पूजा स्थलों पर पहुँचकर श्रद्धालुओं से मुलाकात की और सूर्य उपासना के इस महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
BOL PANIPAT : छठ पूजा के पावन अवसर पर पानीपत में हर्षोल्लास के साथ विभिन्न स्थानों पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हरियाणा के शिक्षामंत्री महीपाल ढांडा के बड़े भाई एवं समाजसेवी हरपाल ढांडा ने कई छठ पूजा स्थलों पर पहुँचकर श्रद्धालुओं से मुलाकात की और सूर्य उपासना के इस महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
हरपाल ढांडा ने कहा कि छठ पूजा आस्था, संयम और स्वच्छता का प्रतीक पर्व है, जो समाज में अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और प्रकृति के प्रति सम्मान का संदेश देता है। उन्होंने श्रद्धालुओं द्वारा की गई भव्य तैयारियों और प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था की सराहना की तथा आयोजन समितियों के सदस्यों को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि पूर्वांचल समाज ने अपनी मेहनत, संस्कार और सामाजिक एकता के माध्यम से हरियाणा में एक विशेष पहचान बनाई है। छठ महापर्व जैसे आयोजन हमारी भारतीय संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखने का माध्यम हैं। इस अवसर पर उन्होंने सूर्यदेव से प्रदेश और देश की खुशहाली, समृद्धि एवं नागरिकों के उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना की।
कार्यक्रमों के दौरान स्थानीय लोगों ने हरपाल ढांडा का फूलमालाओं से स्वागत किया और उनके साथ मिलकर भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। शहर के विभिन्न छठ घाटों पर श्रद्धालुओं का उत्साह देखने योग्य था।
इस दौरान हरपाल ढांडा के साथ वार्ड 12 पार्षद अश्वनी संधू ,राजपाल हरिनगर,कपिल राणा,विकल हिन्दू,विकास सूरा, जितेन्द्र अहलावत कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। पूरे शहर में छठ पूजा का पर्व सौहार्द, भक्ति और उत्साह के वातावरण में संपन्न हुआ।

Comments