प्रदेश सरकार कर रही है जीरो टॉलरेंस नीति के साथ काम – देवेन्द्र बबली
पंचायत मंत्री पहुंचे बबैल गांव.
BOL PANIPAT ,11जुलाई – प्रदेश के पंचायत एवं विकास मंत्री देवेन्द्र बबली सोमवार को बबैल गांव में पहुंचे। उन्होंने ग्राम सभा में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में जीरो टॉलरेंस नीति के साथ विकास कार्य कर रही हैं। ग्रामीणों द्वारा गांव की विभिन्न समस्या रखने पर उन्होंने कहा कि वे गांव की समस्या को अच्छी प्रकार से जानते हैं क्योंकि मैं भी गांव में पला-बढ़ा हु। उन्होंने कहा कि पिछले समय कोविड-19 महामारी के कारण विकास कार्य रुक गए थे। अब केन्द्र व प्रदेश सरकार तेजी से कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि बबैल गांव में भी प्रदेश सरकार की नीति के अनुसार जल्द ही महिला संस्कृति भवन बनेगा।
उन्होंने कहा कि यदि ग्राम पंचायत सर्वसम्मति से गांव में तीन एकड़ जमीन देगी तो पंचायत विभाग की तरफ़ से उसमें विभिन्न सुविधाओं से सुसज्जित ग्राम सचिवालय बनाया जायेगा। ग्रामीणों द्वारा सरकारी स्कूल की चारदिवारी की माँग पर मंत्री ने कहा कि उसे भी जल्द ही मनरेगा के तहत बनवा दिया जायेगा। उन्होंने ग्रामीणों द्वारा अन्य विभागों की समस्या बताये जाने पर तुरंत सबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी जनता के कार्यों को प्राथमिकता और पूरी निष्ठा के साथ करें। इस अवसर पर जेजेपी पार्टी की राष्ट्रीय सचिव फुलवती देवी, प्रदेश सचिव देवेन्द्र कादियान,जिला अध्यक्ष सुरेश काला,एसडीएम वीरेंद्र ढुल, बीडीपीओ पूनम चंदा तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Comments