Monday, October 27, 2025
Newspaper and Magzine


आर्य पी.जी. महाविद्यालय में दो दिवसीय लैक्रोस रेफरी और कोचिंग कैंप का सफल समापन

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at October 26, 2025 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT , 26 अक्टूबर 2025, लैक्रोस संघ हरियाणा के सौजन्य से आयोजित दो दिवसीय हरियाणा स्टेट रेफरी कोचिंग एवं कोच सेमिनार का सफल समापन आज आर्य पी.जी. महाविद्यालय, पानीपत के खेल परांगण में हुआ। यह सेमिनार 25 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 तक चला, जिसमें प्रदेश के 14 जिलों से आए 75 पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों एवं तकनीकी अधिकारियों ने भागीदारी की।

इस तकनीकी सेमिनार के दौरान प्रतिभागियों को लैक्रोस खेल की तकनीकी एवं व्यावहारिक बारीकियों से अवगत करवाया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य राज्य में लैक्रोस खेल को प्रोत्साहन देना तथा रेफरियों और कोचों के कौशल को निखारना रहा। समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में हरियाणा ओलंपिक संघ के पूर्व सह सचिव एवं हरियाणा रग्बी के सचिव नरेंद्र सिंह मोर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि लैक्रोस संघ हरियाणा के प्रधान महेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
इस अवसर पर लैक्रोस संघ हरियाणा रेफरी बोर्ड के चेयरमैन सोमनाथ सैनी और कन्वीनर राजपाल रेढू ने खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया तथा प्रशिक्षण संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

लैक्रोस संघ हरियाणा के महासचिव राजेश टूरण ने बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर राज्य में खेल की गुणवत्ता में सुधार लाने और खिलाड़ियों में नई ऊर्जा का संचार करने में सहायक सिद्ध होंगे।

कैंप के दौरान राजेंद्र देशवाल, नीमा रानी, सुमित राठी, मनीष (रोहतक), परवीन (दादरी), अनिल गौड़ (पलवल), राम रति (फरीदाबाद), विष्णु बिश्नोई (हिसार), दीपेश (भिवानी), सिद्धार्थ (यमुनानगर), अशोक (फतेहाबाद), बलराज (सिरसा), सोनू, राहुल (पानीपत), अमन एवं अमित (झज्जर) सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Comments


Leave a Reply