Wednesday, September 10, 2025
Newspaper and Magzine


आई.बी.स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बी.कॉम  चतुर्थ सेमेस्टर के  विद्यार्थी सुमित आनंद ने मेरिट सूची में शीर्ष 10 में स्थान प्राप्त किया ।

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at September 30, 2023 Tags: , , , , ,

जी .टी. रोड स्थित आई. बी .स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बी.कॉम  चतुर्थ सेमेस्टर के  विद्यार्थी सुमित आनंद ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र की मेरिट सूची में शीर्ष 10 में अपना स्थान प्राप्त किया ।इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग  ने कहा कि हमारा महाविद्यालय हमेशा से विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए अग्रसर रहता है और इसी वजह से चाहे ऑफलाइन परीक्षा हो या ऑनलाइन परीक्षा हमारे विद्यार्थी हर कोर्स में कुरुक्षेत्र  विश्वविद्यालय , कुरुक्षेत्र की मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज करवाते रहते हैं । उन्होंने यह भी कहा कि हमें यह बात बताते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि  बीकॉम के चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र सुमित आनंद ने प्रतिशत  84.4अंक लेकर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में तृतीय स्थान  प्राप्त किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के महासचिव श्री एल. एन .मिगलानी जी एवं उप प्रधान श्री बलराम नंदवानी जी ने छात्राओं को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी । महाविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभागाध्यक्ष डॉ. सुनित शर्मा जी ने कहा कि जो विद्यार्थी आत्मविश्वास एवं लगन से पढ़ाई करते है, वो इन विद्यार्थियों की तरह महाविद्यालय के साथ-साथ अपने माता पिता का नाम भी रोशन करते हैं ।उन्होंने यह भी कहा कि अन्य विद्यार्थियों को इन विद्यार्थियों से प्रेरणा लेनी चाहिए और जिंदगी की हर परीक्षा में अपना सर्वोत्तम देना चाहिए ।इस अवसर पर डॉ. सुनित शर्मा, प्रो. अजय पाल सिंह , प्रो. राजेश बाला प्रो. रूहानी शर्मा,  प्रो. वनिता, प्रो. साक्षी मुंजाल, प्रो. रीना, प्रो. रुचिका, प्रो. रितिका जताना, प्रो. निशा गोयल, प्रो. मोहित मौजूद रहे ।

Comments