बाल भवन मे 16 से समर कैम्प शुरू
प्रतिभा मे निखार लाता है समर कैंप -रितु राठी
BOL PANIPAT : 10 जून– उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया के निर्देश पर बाल भवन मे समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह कैम्प 16 से 28 जून तक स्थानीय बाल भवन में चलेगा।
जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि समर कैंप मे डांस जुडो कराटे आर्ट एंड क्राफ्ट ब्यूटी पार्लर की कक्षाएं निशुल्क लगेगी।
उन्होंने कहा कि कैंप मे आकर बच्चे अपनी गर्मी की छुट्टियों को सदुपयोग कर सकते, अपनी प्रतिभा को निखार सकते है।
जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी ने बताया जो बच्चे आर्थिक तंगी के चलते अपनी प्रतिभा को नहीं निखार सकते ऐसे बच्चों के लिए समरकैम्प में प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने बताया कि पिछले साल के मुकाबले अब समर कैंप में सैकड़ो की बच्चों में सैकड़ो की संख्या में बच्चे आ रहे हैं और ज्यादातर बच्चे स्लम एरिया से हैं। बच्चों को निशुल्क कक्षाओं के साथ-साथ हर रोज खाने-पीने की सामग्री भी वितरित की जाती है।
Comments