जिला स्तर से लेकर खंड स्तर तक होगा 11 वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का सफल आयोजन: उपायुक्त डॉ. विरेंद्र कुमार दहिया
-20 जून को होगी पायलट रिहर्सल और जिला स्तर पर योग मैराथन
-21 जून को योग कार्यक्रम के बाद योग वर्कशाप का होगा आयोजन
-प्रशासन ने अभी से तैयारियों पर जोर देना प्रारंभ किया
BOL PANIPAT , 20 मई। 11वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर प्रशासन ने तैयारियां प्रारंभ कर दी है। कार्यक्रम को यादगार बनाने में शिक्षा, स्वास्थ्य,खेल व परिवहन विभाग को अहम भूमिका निभानी होगी। यह योग दिवस कार्यक्रम जिला स्तर, उपमंडल स्तर व खंड स्तर पर विशेष रूप से आयोजित होगा। योग दिवस कार्यक्रम से पूर्व प्रशिक्षण भी दिया जायेगा जो अलग-अलग कटैगरियों में होगा।
उपायुक्त डॉ. विरेंदर कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के तहत 20 जून को प्रात: 7 बजे से 8 बजे तक जिले में मुख्य कार्यक्रम के लिए पायलेट रिहर्सल होगी और जिला स्तर पर योगा मैराथन का आयोजन किया जाएगा। मैराथन में स्कूल, कॉलेज, गुरुकूल, विश्वविद्यालय, आम नागरिक, योग संस्थान, पुलिस पर्सन, एन.सी.सी. कैडेट, एन.एस.एस. नेहरू युवा केन्द्र, स्काउटस और गाईडस हिस्सा ले सकते हैं।
कार्यक्रम की सफलता को लेकर गत दिवस हैल्थ एवं आयुष विभाग के एसीएस सुधीर राजपाल व आयुष विभाग के डीजी संजीव वर्मा ने प्रदेश के सभी उपायुक्तों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये थे व कार्यक्रम की सफलता को लेकर उपायुक्तों को अभी से तैयारियां करने के कहा था। उन्होंने उपायुक्त से कार्यक्रम की सफलता को लेकर सुझाव भी मांगे थे।
उपायुक्त ने बताया कि यह एक वैश्विक स्वास्थ्य कार्यक्रम है। इसमें योग के फायदों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और लोगों को योग का अभ्यास करने के लिए यह योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसका मुख्य उददेश्य योग के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभों को बढ़ावा देना है।
उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता को लेकर तैयारियों पर जोर दिया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर पहले प्रशिक्षण दिया जायेगा, वर्कशाप का भी आयोजन होगा। यह योग प्रशिक्षण अलग-अलग तिथियों में आश्ुष विभाग द्वारा दिया जायेगा।
जिला आयुवैदिक अधिकारी डॉ. सुधीर राजपाल ने बताया कि जिले के स्टेडियम, योग व्यायामशालाओं व अन्य उपयुक्त स्थानों पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसमें प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा पी.टी.आई. व डी.पी.आई. को प्रशिक्षण (सरकारी एवं प्राईवेट स्कूलों के प्रवक्ता शारीरिक शिक्षकों, पी.टी.आई. व डी.पी.ई.) को जिले के आयुष विभाग के योग विशेषज्ञों व आयुष योग सहायकों, योग समितियों के योग शिक्षकों तथा खेल विभाग के योग प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण सम्बन्धित जिले के आयुष विभाग के योग विशेषज्ञों व आयुष योग सहायकों, योग समितियों के योग शिक्षकों तथा खेल विभाग के योग प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा। कार्यक्रम की सफलता को लेकर प्रशासन ने तैयारियां प्रारंभ कर दी है।
Comments