Wednesday, September 10, 2025
Newspaper and Magzine


बाढ़ के खतरे से निपटने को लेकर प्रशासन ने तैयारियां की प्रारंभ

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at July 7, 2025 Tags: , , , ,

अधिकारियों का कार्य धरातल पर दिखाई देना चाहिए: जिला परिषद सीईओ डॉक्टर किरण सिंह

आबादी के अंदर के सभी गड्ढे भरवाना अधिकारी सुनिश्चित करें

स्वास्थ्य विभाग को पीएससी व सीएचसी में दवाइयां करवानी होगी उपलब्ध

BOL PANIPAT, 7 जुलाई। मानसून के मौसम में बाढ़ के खतरे से निपटने को लेकर प्रशासन ने तैयारियां प्रारंभ कर दी है। सोमवार को जिला सचिवालय सभागार में जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर किरण सिंह ने सभी खंडों के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों, एबीपीओ, जेई और अन्य अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की व आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

  जिला परिषद सीईओ ने कहा कि बाढ़ की तैयारी से संबंधित कार्य धरातल पर दिखाई देना चाहिए। इसके संबंध में अधिकारी उन्हें रोज जानकारी दें। ग्रामीण क्षेत्र में जहां-जहां गढ़े हैं उन्हें भरवाने का कार्य करें ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना घटे। आबादी के पास वाले ओवर फलो होने वाले सभी तालाबों की जानकारी रखे। किस-किस खंड में तालाबों की ओवरफ्लो की स्थिति है इसकी भी सूचना एकत्रित करने के उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए।

    जिला परिषद सीईओ ने अधिकारियों से इस बात की भी जानकारी ली कि हमारे पास पानी निकालने के लिए कुल कितने पंप है। कितने की और जरूरत है व कितने पंप सिंचाई विभाग के पास है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनका ध्यान आबादी में पानी ना घुसने पाए इस पर केंद्रित रहना चाहिए। इसके लिए सभी संबंधित विभाग के अधिकारी सचेत रहे।

      जिला परिषद सीईओ ने फागिंग मशीन के बारे में भी जानकारी ली व  ये मशीने किस स्थिति में है इस पर रिपोर्ट तैयार कर जमा करवाने के निर्देश दिए। जिला परिषद सीईओ ने स्वास्थ्य विभाग को भी निर्देश दिए कि वो जिले की सीएचसी व पीएचसी में मलेरिया, डेंगू व अन्य बीमारियों से संबंधित किट भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस मौके पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी शक्ति सिंह, नितिन, प्रोग्राम अधिकारी रण सिंह वर्मा के अलावा एपीओ व जैई मौजूद रहे।

Comments