Friday, April 18, 2025
Newspaper and Magzine


13 मई को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at March 25, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT , 25 मार्च। पंचायती राज संस्थाओं की मतदाता सूचियों में संशोधंन उपरांत मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
उपायुक्त एवं निर्वाचन अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 अप्रैल से वार्ड वाईज ड्राफ्ïट मतदाता सूची का पब्लिकेशन होगा। 18 अप्रैल को दावे और आपत्तियां जिला निर्वाचन अधिकारी के समकक्ष दी जा सकेगी। 22 अप्रैल तक जिला निर्वाचन अधिकारी इन दावे और आपत्तियों को निरस्त कर सकेगा। 25 अप्रैल तक उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष उक्त फैसले के विरूद्ध अपील की जा सकेगी। यह अपील उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 6 मई तक निरस्त की जा सकेगी। 13 मई को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिला के समालखा खण्ड के चुलकाना  के लिए पंच (महिला), जौरासी सर्फ खास के लिए पंच (महिलाओं के अलावा अन्य), सिम्बलगढ़ के लिए पंच (पिछड़ा वर्ग-ए, महिलाओं के अलावा अन्य), वजीरपुर टिटाना के लिए पंच (महिला) के पद रिक्त हुए हैं।
इसी प्रकार सनौली खुर्द खण्ड के झाम्बा के लिए पंच के लिए (महिला), खरड़ के लिए पंच (महिला), धनशौली के लिए पंच (महिलाओं के अलावा अन्य), छाजपुर खुर्द के लिए पंच (महिलाओं के अलावा अन्य) के पद रिक्त हुए हैं।
इसी प्रकार बापौली खण्ड के पसीना कलां के लिए पंच (अनुसूचित जाति, महिलाओं के अलावा अन्य), जलमाना के लिए पंच (अनुसूचित जाति महिला) के पद रिक्त हुए हैं।
इसी प्रकार इसराना ब्लॉक के  अहर गांव के लिए सरपंच, चमराड़ा के लिए पंच (पिछड़ा वर्ग-ए, महिला), इसराना के लिए पंच (महिला), पुठर के लिए पंच (महिलाओं के अलावा अन्य), शाहपुर के लिए पंच (महिला), जौंधन खुर्द के लिए पंच (महिलाओं के अलावा अन्य), महराना के लिए पंच (अनुसूचित जाति महिलाओं के अलावा अन्य), नौल्था ढुगरान के लिए पंच (पिछड़ा वर्ग-ए, महिलाओं के अलावा अन्य), जौंधन कलां के लिए पंच (पिछड़ा वर्ग-ए, महिलाओं के अलावा अन्य), बुडशाम के लिए पंच (महिलाओं के अलावा अन्य), काकौदा के लिए पंच (महिलाओं के अलावा अन्य) के पद रिक्त हुए हैं।
पानीपत ब्लॉक के झटीपुर गांव के लिए पंच (महिलाओं के अलावा अन्य), जाटल के लिए पंच (महिलाओं के अलावा अन्य) के पद रिक्त हुए हैं।
मडलौडा ब्लॉक के अदियाना के लिए पंच (महिला), भण्डारी के लिए पंच (महिलाओं के अलावा अन्य), उरलाना खुर्द के लिए पंच (महिला), धर्मगढ़ के लिए पंच (महिलाओं के अलावा अन्य), भादड़ के लिए पंच (महिला) व सुताना के लिए पंच (महिलाओं के अलावा अन्य) के पद रिक्त हुए हैं।

Comments