Wednesday, September 10, 2025
Newspaper and Magzine


ईमानदारी व निष्ठा से किये गये कार्य के परिणाम निश्चित रूप से होते बेहतर: पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह।

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at January 20, 2025 Tags: , , , ,

-अधिकारी जन समस्याओं के समाधान में कौशल और प्रतिभा का करें प्रदर्शन :मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र पाल मलिक
-समाधान शिविर में दिखाई पड़ती मुख्यमंत्री नायब सिंह की साकारात्मक सोच समाधान शिविर में पहुंची 112 समस्याएं, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने दिये समाधान के निर्देश
-शिविर में ज्यादातर समस्याएं क्रीड, पुलिस और पेंशन विभाग से जुड़ी हुई प्राप्त हुई

BOL PANIPAT , 20 जनवरी। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह पूरी तरह से जनता को समर्पित है। सरकार द्वारा संचालित की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं में इसका असर साफ तौर पर दिखाई पड़ रहा है। सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को जिस तरह से उनके मार्गदर्शन में धरातल पर लागू किया जा रहा है उससे आम जन की नजर में सरकार की छवि और बेहतर हुई है। जिला सचिवालय के सभागार में सोमवार को जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र पाल मलिक ने कहा कि अधिकारियों को जनता समाधान शिविर में अपने प्रतिभा और कौशल का परिचय समस्याओं के समाधान में दिखाना चाहिए।
  मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि समाधान शिविर में समस्याओं का जिस तरह से अधिकारी समाधान कर रहे है उससे शिविर में समस्याएं लेकर पहुंच रहा आमजन प्रशासन की कार्यशैली से पूरी तरह से प्रभावित है। अधिकारियों के प्रयास से जिस तरह से समस्याओं के समाधान में तत्परता से कार्य किया जा रहा है उससे समस्या लेकर पहुंच रहे शिकायतकर्ता संतुष्टï है।
पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिहं ने समाधान शिविर में विभाग से संबंधित पहुंची समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए कहा कि ईमानदारी व निष्ठा से अगर कार्य किया जाएं तो उसके परिणाम निश्चित रूप से बेहतर होते है। यह समाधान शिविर में दिखाई देना चाहिए। अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उन्हीं के माध्यम से समाधान शिविर में समस्या का समाधान होना है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को जांच पड़ताल कर समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।
  नगराधीश टीनू पोसवाल ने कहा कि किसी भी अधिकारी की टेबल पर समाधान शिविर से संबंधित समस्या बगैर समाधान के नहीं दिखाई दे। यह अधिकारियों को सुनिश्चित करना चाहिए। समाधान शिविर में अधिकारी और रूचि ले व उसका समाधान कम से कम समय में हो तभी जाकर समाधान शिविर यथार्थ रूप में सफल माने जाएंगे।
  समाधान शिविर में प्रार्थी बलबीर वासी नारा ने प्रशासन से अनुरोध किया कि उनकी उम्र 82 वर्ष हो चुकी है। मेरे गांव में भूरा वाला तालाब है जिसकी चार दिवारी नहीं है। यह तालाब मेरे घर से मात्र 5 मीटर की दूरी पर है। तालाब में हमेशा बच्चे के ढूबने का खतरा बना रहता है। इस बारे में कई बार ग्राम पंचायत व खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी से प्रार्थना कर चुका हूं। लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को संज्ञान लेने के निर्देश दिए।
           शिविर में पहुंची प्रार्थी प्रिया रानी ने प्रशासन से अनुरोध किया कि उनके चाचा की उम्र 50 साल है। लेकिन अभी तक उनकी अविवाहित पैंशन नहीं बन पाई है। इस कारण उन्हें सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
शिकायतकर्ता यशपाल ने प्रशासन से शिकायत की कि होटल व रेडी संचालकों द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर का गैर कानूनी तरीके से दुरूपयोग करने की शिकायत की। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने खादय एवं आपूर्ति नियंत्रक नीतू को जांच के निर्देश दिए।
  एक अन्य शिकायतकर्ता डॉ. प्रेम शेरावत ने शिव पुरी पार्क 13-17 में नई लाइट व झूले लगाने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि 2 साल से लाइट बंद पड़ी है और पार्क में कोई झूला नहीं है। बच्चों को इन झूलों की कमी महसूस होती है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सीएमसी को इस पर संज्ञान लेने के निर्देश दिए।
प्रार्थी सचिन रोहिला ने प्रशासन से अनुरोध किया कि मैंने वर्ष 2021 में उपवैध का डिपलोमा पूरा किया था। मैं डिपलोमा के आधार पर अपना रजिस्टे्रशन पंचकूला में करवाना चाहता हूं व आर्युवेद शॉप खोलना चाहता हूं ताकि इसमें रोजगार कर सकूं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने संबंधित विभाग को इस ओर ध्यान देने के निर्देश दिए।  
  इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लौकेंद्र सिंह, नगराधीश टीनू पोसवाल, खजाना अधिकारी हजारा सिंह, सीएमओ जंयत आहुजा, डीआरओ रणविजय सिंह सुल्तानिया, एलडीएम राजकुमार, डीडीपीओ मनिष मलिक, पब्लिक हैल्थ के कार्यकारी अभियंता कर्ण बहल, पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता प्रदीप, डीएफएससी नीतू, वेयर हाऊस मैनेजर मधु,  जिला आयुष अधिकारी डॉ.संजय राजपाल, एसडीओ पशु पालन विभाग श्री भगवान, पशु चिकित्सक अशोक लोहान, पुलिस कैप्लेड अधिकारी सुरेश, संजीव शर्मा, जोगेन्द्र सिंह के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Comments