सेना में भर्ती का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर 7 लाख रूपये की ठगी मामले में गिरोह के दूसरे आरोपी को पानीपत जिला पुलिस यूपी की वाराणसी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाई.
BOL PANIPAT : 13 अप्रैल 2024, थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस की टीम गांधी मंडी निवासी युवक से आर्मी में नौकरी लगवाने के नाम पर 7 लाख रूपये की ठगी करने वाले गिरोह के दूसरे आरोपी रामसूरत निवासी कसेयावर प्रयागराज यूपी हाल नासिक महाराष्ट्र को यूपी की वाराणसी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई।
थाना औद्योगिक सेक्टर 29 प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत को मई 2023 में उनके कार्यालय में शिव नगर गांधी मंडी निवासी सागर पुत्र नरेंद्र ने शिकायत देकर बताया था कि अनिल मोहन पुत्र मदन मोहन निवासी लाजपत नगर दिल्ली ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसको आर्मी में नौकरी लगने का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर 7 लाख रूपये की ठगी कर ली। आरोपी अनिल ने नौकरी लगवाने के उससे 8 लाख रूपये मांगे थे। आरोपी ने 5.40लाख रूपये अपने खाते में डलवा लिए। राज शेखर नाम के युवक को एमईएस का मैजर बताकर 1लाख रूपये उसके खाते में डलवा लिए। 50हजार रूपये त्रिशुल उर्फ शिवा भारद्वाज के खाते में डलवा लिए और 1.60लाख रूपये नगद ले लिए। आरोपी ने पैसे लेने के बाद आर्मी का वैरिफिकेशन लेटर भेजकर 15 जून 2022 को उसकी पुलिस वेरिफिकेशन करवाई। 5 सितम्बर 2022 को घर पर ज्वाईनिंग लेटर आाया जिसमें 10 अक्तुबर 2022 को भोपाल में ज्वाइनिंग करने के लिए लिखा था। वह ज्वाइनिंग करने के लिए भोपाल गया तो वहा उसको लेटर के फर्जी होने बारे पता चला। वहा से अनिल मोहन को फोन किया तो उसने फोन नही उठाया। शिवा को फोन किया तो उसने कहा हमारे पास किसी के पैसे नही है। आरोपियों ने उसका मोबाइल नंबर भी ब्लैक लिस्ट में डाल दिया। इस प्रकार आर्मी में नौकरी लगवाने के नाम पर आरोपियों ने उससे 7 लाख रूपये की ठगी कर ली। सागर की शिकायत पर थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी।
इंस्पेक्टर देवेंद्र ने बताया कि आरोपी अनिल मोहन अन्य मामले में तिहाड़ जेल में बंद था। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस गत दिनों आरोपी को तिहाड़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी। आरोपी ने पूछताछ में अपने साथी आरोपी रामसूरत निवासी कसेयार प्रयागराज यूपी हाल नासिक महाराष्ट्र व मामले में नामजद साथी आरोपी राज शेखर के साथ मिलकर ठगी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। आरोपी अनिल मोहन को माननीय न्यायालय में पेश कर जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद पुलिस ने आरोपी रामसूरत व राज शेखर की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
आरोपी रामसूरत अन्य मामले में यूपी की वाराणसी जेल में बंद था। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस टीम पूछताछ के लिए शुक्रवार को आरोपी रामसूरत को वाराणसी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई। पूछताछ में आरोपी ने साथी आरोपी अनिल मोहन व राज शेखर के साथ मिलकर ठगी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपी रामसूरत ने ठगी गई नगदी में से उसके हिस्से में आए 2 लाख 12 हजार रूपये खर्च कर दिए। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे जेल भेजा गया।
Comments