Sunday, April 27, 2025
Newspaper and Magzine


ईट भट्ठा पर बने श्रमिकों के कमरे से मोबाइल व नगदी चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार. 2 मोबाइल फोन बरामद.

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at February 16, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 16 फरवरी 2025, सीआईए टू पुलिस टीम ने कैथ गांव के पास स्थित दुर्गा भट्ठे पर बने श्रमिकों के कमरे से मोबाइल व नगदी चोरी करने वाले आरोपी को शनिवार देर शाम किशनपुर से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सूरज निवासी सलीमपुर टराली सोनीपत के रूप में हुई। आरोपी चोरी किये मोबाइल को बेचने के लिए शनिवार को ग्राहक की फिराक में घूम रहा था।

सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि शनिवार देर शाम उनकी टीम को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म का एक युवक किशनपुरा में मोबाइल फोन बेचने की फिराक में घूम रहा है। मोबाइल चोरी के होने की संभावना है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान सूरज पुत्र अशोक निवासी सलेमपुर टराली सोनीपत के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने 8 सितंबर 2024 की रात कैथ गांव के पास स्थित दुर्गा ईट भट्ठा पर बने श्रमिकों के कमरे से दो मोबाइल फोन व 35 हजार रूपए की नगदी चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना इसराना में पंकज पुत्र रविंद्र निवासी धोर्धगेपुर सरसा बिहार हाल दुर्गा भट्ठा कैथ की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह नशा करने का आदि है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो उसने चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने चोरी की 35 हजार रुपए की नगदी खाने-पीने व नशा करने में खर्च कर दी। पुलिस ने आरोपी सूरज के कब्जे से चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद कर रविवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।

प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया की आरोपी सूरज का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड होना पाया गया है। आरोपी के खिलाफ सोनीपत में चोरी की वारदातों के दो मामले दर्ज है। आरोपी करीब 5 दिन पहले सोनीपत जेल से बाहर आया है।

Comments