Monday, October 27, 2025
Newspaper and Magzine


रास्ता रोककर जानलेवा हमला करने के तीन आरोपी गिरफ्तार

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at August 19, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 19 अगस्त 2025, थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस टीम ने चचेरे भाई के साथ बाइक से घर जा रहे प्राइवेट स्कूल बस के ड्राइवर पर का रास्ता रोककर जानलेवा हमला करने के तीन आरोपियों को सोमवार शाम को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान सिवाह गांव निवासी मोहित व मांडी गांव निवासी अमित व मनीष के रूप में हुई है।

थाना औद्योगिक सेक्टर 29 प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनिल ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने नामजद अपने अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी मोहित ने बताया मारपीट की रंजिश रखते हुए उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मंगलवार को तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने के साथ ही वारदात में शामिल फरार इनके साथी आरोपियों के ठीकानों का पता लगा काबू करने व वारदात में प्रयुक्त डंडें व गंडासी बरामद करने का प्रयास करेगी।

यह है मामला

थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में सिवाह गांव निवासी सागर पुत्र जगपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह एक प्राइवेट स्कूल की बस पर ड्राइवरी करता है। वह 5 अगस्त को बच्चों को छोड़ने के बाद बस खड़ी कर चचेरे भाई विशाल के साथ बाइक से घर जा रहा था। सरकारी स्कूल के पास पहुचे तो एक काले रंग की स्कॉर्पियों के चालक ने बाइक के आगे गाड़ी अड़ा दी, और गांव निवासी संदीप ने पिस्तौल दिखाकर उन्हें रोक लिया। इसके बाद संदीप ने मोहित व राहुल के साथ मिलकर गंडासी से हमला कर दिया। मोहित ने जान से मारने की नियत से उसके सिर पर गंडासी से वार किया तो उसने बचाव में हाथ अड़ा लिया, उसका हाथ बुरी तरह से कट गया। आरोपियों ने गंडासी व पिस्तौल लेकर चचेरे भाई विशाल का पीछा किया। विशाल ने भागकर अपनी जांन बचाई। इसके बाद डॉयल 112 पर कॉल कर सूचना दे पुलिस बुलाई। आरोपी संदीप, मोहित, राहुल, प्रदीप व इनके दो अन्य साथी आरोपी हमला कर मौके से फरार हो गए। आरोपी उनसे पुरानी रंजिश रखते है। 6 अगस्त को चचेरा भाई विशाल स्कूल की बस लेकर गया तो आरोपी रोहित व प्रदीप ने विशाल पर भी हमला करने की कोशिश की। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में सागर की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी।

Comments