Wednesday, September 10, 2025
Newspaper and Magzine


महिला पर चाकू से हमला कर लूट करने वाले तीन आरोपी काबू।

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at January 21, 2025 Tags: , , , , ,

– 1 हजार रुपए, वारदात में प्रयुक्त चाकू व कार बरामद.

BOL PANIPAT : 21 जनवरी 2025, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए वन पुलिस टीम ने देवी लाल पार्क के पास महिला पर चाकू के हमला कर लूट करने वाले तीन आरोपियों को वारदात के महज 30 घंटे के दौरान काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान सुरेंद्र निवासी काबड़ी, ओमप्रकाश निवासी बाल जाट्टान व प्रवीन निवासी बीपीएल कॉलोनी टीडीआई के रूप में हुई।

सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि थाना सेक्टर 13/17 में हरि नगर रामस्वरूप चौक निवासी महिला शिवानी पत्नी इंद्रेश ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि वह मजदूरी करती है। 19 जनवरी को दोपहर करीब 2:30बजे वह अपनी सहेली शिव कुमारी व सुनीता के साथ देवीलाल पार्क में घूमने के लिए गई थी। वहां पर तीन अज्ञात युवक एक कार में आए और उस पर चाकू से हमला कर 1 हजार रुपए छीनकर फरार हो गए। थाना सेक्टर 13/17 में महिला शिवानी की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम ने विभिन्न पहलुओं पर जांच करते हुए सोमवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर तीनों आरोपियों को बाबरपुर गंदा नाला के पास से कार सहित काबू किया। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने लूट की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपियों ने पूछताछ में अपनी पहचान सुरेंद्र पुत्र सतपाल निवासी डेरा बुधराम काबड़ी, ओमप्रकाश पुत्र कवरभान निवासी बाल जाट्टान व प्रवीन पुत्र ओमप्रकाश निवासी बीपीएल फलैट टीडीआई के रूप में बताई।
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया वह तीनों नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के पैसों की जरूरत पड़ी तो तीनों आरोपियों मिलकर 19 जनवरी को दिन के समय देवीलाल पार्क के पास महिला से लूट की उक्त वारदात को अंजाम दिया। महिला ने लूट का विरोध किया तो आरोपी सुरेंद्र ने चाकू से मुहं पर चोट मारी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटे गए 1 हजार रुपए, वारदात में प्रयुक्त एक सेंट्रो कार व एक चाकू बरामद कर मंगलवार को पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

Comments