मारपीट कर बाइक छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार।
BOL PANIPAT : 6 जून 2022, गांव मांडी के पास बाइक सवार युवक से मारपीट कर बाइक छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को सीआईए-वन पुलिस की टीम ने रविवार सायँ सैक्टर 18 में गवर्नमेंट कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहित उर्फ भोलू पुत्र महाबीर निवासी तेवड़ी व रोहित पुत्र रोहताश निवासी पुगथला गन्नौर सोनीपत के रूप में हुई। प्रारंम्भिक पुलिस पुछताछ में आरोपियों ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। गहनता से पुछताछ करने, फरार आरोपियों के ठीकानो का पता लगाने व छीनी गई बाइक बरामद करने के लिए पुलिस टीम ने गिरफ्तार दोनो आरोपियों को आज माननीय न्यायालय में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।
सीआईए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया रविवार को सीआईए-वन पुलिस की एक टीम गश्त के दौरान सैक्टर 18 में मोजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली की सैक्टर 18 में गवर्नमेंट कॉलेज के पास संदिग्ध किस्म के दो युवक किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक के में घूम रहे है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिस देकर दोनो युवकों को काबू कर गहनता से पुछताछ की तो आरोपियों ने अपनी पहचान मोहीत उर्फ भोलू पुत्र महाबीर निवासी तेवड़ी व रोहीत पुत्र रोहताश निवासी पुगथला गन्नौर सोनीपत के रूप में बताते हुए करीब 1 महिना पहले अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर रात के समय गांव मांडी के पास एक बाइक सवार युवक के साथ मारपीट कर बाइक छीनने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। उक्त वारदात बारे थाना इसराना में रामबीर पुत्र सुरजभान निवासी मांडी के शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
थाना इसराना में रामबीर पुत्र सुरजभान निवासी मांडी ने शिकायत देकर बताया था कि वह नस्ले फैक्टरी में ठेकेदार के पास नोकरी करता है। 8 मई की साय करीब 10 बजे वह बाइक पर सवार होकर फैक्टरी से घर लोट रहा था, गांव के नजदीक पहुंचने पर दो अज्ञात युवकों ने रास्ता रोक उसकी बाइक को रोक लिया और गाली गलोच करने लगे। आरोपी शराब की बोतल से उसके पेट, सिर व कमर पर वार कर बाइक छीनकर फरार हो गए। राहगिरों की सहायता से वह घर तक पहुंचा परिजनों ने इलाज के लिए एनसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379बी व 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
Comments