Wednesday, September 10, 2025
Newspaper and Magzine


स्नैचिंग की वारदात करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार. छीना गया मोबाइल फोन, नकदी व वारदात में प्रयोग ऑटो बरामद.

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at July 1, 2023 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT :01 जुलाई 2023, सीआईए थ्री टीम ने जीटी रोड पर नांगल खेड़ी के पास प्रवासी युवक से मोबाइल फोन व नकदी छीनने वाले दोनों आरोपियों को शुक्रवार देर शाम सनौली रोड पर शिव चौक के पास से गिरफ्तार किया।

सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि शुक्रवार देर शाम उनकी टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म के दो युवक एक ऑटो में सवार होकर सनौली रोड पर शिव चौक के पास किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिश देकर दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान अंकित पुत्र राकेश निवासी महादेव कॉलोनी व विकाश पुत्र जयपाल निवासी सौंदापुर के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने उक्त ऑटो में सवार होकर 29 जून की देर रात जीटी रोड पर नांगलखेड़ी गांव के पास एक युवक से मोबाइल फोन, 700 रूपए व कपड़ो से भरा बैग छीनने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। स्नैचिंग की उक्त वारदात बारे थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में दिलखुश पुत्र मनोज निवासी पनानगर हरदोई यूपी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह दोनो नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के पैसो की जरूरत पड़ी तो दोनों आरोपियों ने मिलकर स्नैचिंग की उक्त वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने छीनी गई नकदी में से 200 रूपए खर्च कर दिए व कपड़ो से भरा बैग फैक दिया। छीना गया मोबाइल फोन व बचे 500 रूपए आरोपियों के कब्जे से बरामद कर पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को शनिवार को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

यह है मामला

थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में दिलखुश पुत्र मनोज निवासी पन्नानगर हरदोई यूपी ने शिकायत देकर बताया था कि वह 29 जून की देर रात गांव से पानीपत में मामा के पास आ रहा था। नांगलखेड़ी गांव के पास बस से उतरकर जीटी रोड पार करने लगा तभी दो लड़के एक टेम्पों से आए और उससे जबरदस्ती मोबाइल फोन व 700 रूपए छीनकर फरार हो गए। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में दिलखुश की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

Comments