चोरी के मामलो में माननीय न्यायालय से पीओ घोषित दो आरोपियों को थाना इसराना व थाना माडल टाउन पुलिस ने गिरफ्तार किया.
BOL PANIPAT : 15 नवम्बर 2023, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय धर्मबीर खर्ब ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा पीओ, बेल जंपर उद्धोषित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के दौरान मंगलवार को थाना इसराना व थाना माडल टाउन पुलिस की टीम ने माननीय न्यायालय से पीओ घोषित दो आरोपियों को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान पवन निवासी मांडी व रवि उर्फ रविंद्र निवासी मुरथल सोनीपत के रूप में हुई। दोनों आरोपी चोरी के अलग अलग मामलों में माननीय न्यायालय में निर्धारित तारिखों पर ना पहुंचने पर माननीय न्यायालय से पीओ घोषित थे।
उप पुलिस अधीक्षक धर्मबीर खर्ब ने बताया कि थाना इसराना में वर्ष 2019 में दर्ज चोरी के एक मामले में बेल पर आने के बाद माननीय न्यायालय में निर्धारित तारिखों पर ना पहुंचने पर आरोपी पवन निवासी मांडी को पानीपत माननीय न्यायालय द्वारा 8 अगस्त 2023 को पीओ घोषित किया था। इसी प्रकार थाना माडल टाउन में वर्ष 2019 में दर्ज चोरी के एक मामले में बेल पर आने के बाद माननीय न्यायालय में निर्धारित तारिखों पर ना पहुंचने पर आरोपी रवि उर्फ रविंद्र निवासी मुरथल को 4 जुलाई 2023 को पीओ घोषित किया गया था। आरोपी पवन के खिलाफ थाना इसराना में व आरोपी रवि उर्फ रविंद्र के खिलाफ थाना माडल टाउन में आईपीसी की धारा 174ए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
उप पुलिस अधीक्षक धर्मबीर खर्ब ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

Comments