अवैध देसी पिस्तौल सहित आरोपी गिरफ्तार।
BOL PANIPAT : 04 मार्च 2025, सीआईए टू पुलिस टीम ने समालखा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जीटी रोड सेवा साधना केंद्र मोड़ पर एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान संजीव उर्फ भोला निवासी अगवानपुर सोनीपत के रूप में हुई। आरोपी ने दोस्तों में रोब दिखाने के लिए अवैध देसी पिस्तौल यूपी से गांव में गुड़ बेचने आए एक रेहड़ी वाले से खरीदा था।
सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अवैध हथियारों की तस्करी पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत सोमवार को सीआईए टू पुलिस की एक टीम समालखा के नजदीक जीटी रोड पर सेवा साधाना केंद्र मोड़ पर मौजूद थी। उसी दौरान पुलिस टीम को सामने से एक संदिग्ध युवक पैदल आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर एकदम से वापिस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा।
पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान संजीव उर्फ भोला पुत्र भगवान भरोसा निवासी अगवानपुर सोनीपत के रूप में बताई। पुलिस टीम ने युवक की तलाशी ली तो उसकी पहनी हुई लोअर की जेब से एक 315 बौर देसी पिस्तौल बरामद हुआ। पिस्तौल को खोलकर जांच की तो अनलोड मिला।
प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने देसी पिस्तौल गांव में गुड़ बेचने आए यूपी निवासी एक रेहड़ी वाले से 7 हजार रूपए में खरीदने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसकी गांव में रंजिश चल रही है। रंजिश के चलते व दोस्तों में रौब दिखाने के लिए उसने देसी पिस्तौल खरीदा था। बरामद अवैध देसी पिस्तौल को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना समालखा में आर्म्स एक्ट के अभियोग दर्ज कर मंगलवार को पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी संजीव को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।
Comments