Monday, October 27, 2025
Newspaper and Magzine


ढाबे पर युवक की पीट-पीट कर हत्या करने मामले में और दो आरोपी गिरफ्तार. 

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at March 3, 2024 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 03 मार्च 2024, थाना समालखा पुलिस ने करहंस गांव के पास स्थित ढ़ाबे पर युवक की पीट पीटकर हत्या करने मामले में और दो आरोपियों को पानीपत अनाज मंडी से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान मनीष व अजय निवासी करहंस के रूप में हुई।

थाना समालखा प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने मामले में पहले पकड़े जा चुके अपने 5 साथी आरोपियों के अतिरिक्त एक अन्य साथी आरोपी के साथ मिलकर हत्या की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को रविवार को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद करने व फरार इनके साथी आरोपी के ठीकानों का पता लगा पकड़ने का प्रयास करेंगी।

इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया की थाना समालखा पुलिस ने गत दिनों उक्त वारदात का पर्दाफ़ाश कर आरोपी दीपक उर्फ डीके व अंशु निवासी जुरासी खालसा, अश्वनी निवासी चुलकाना, पवन व राहुल निवासी पट्टीकल्याणा को गिरफ्तार किया। पांचों आरोपियों ने अपने साथी आरोपी मनीष व अजय निवासी करहंस व एक अन्य साथी आरोपी के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त दो लोहे की पाइप व दो बाइक बरामद के पांचो आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद वारदात में शामिल फरार आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि थाना समालखा में करहंस निवासी हरिचंद पुत्र सुरेश कुमार ने शिकायत देकर बताया था कि 15 फरवरी की देर शाम वह भतीजे नवीन व दोस्त अंकित के साथ नवीन की कार में सवार होकर गांव के नजदीक हांडी स्पाइसी ढाबा पर खाना खाने के लिए गए थे। ढाबा पर पहुचनें के बाद अंकित कार में ही बैठा रहा और उसने व नवीन ने नीचे उतर कर खाना पैक करने का आर्डर दिया। आर्डर देकर दोनों कार के पास खड़े होकर बातचित करने लगे। तभी दो अज्ञात युवक उनके पाए आए और वहा से जाने के लिए कहा। उन्होंने खाना लेकर जाने की बात कही तो दोनों युवकों ने ढाबा में बैठे अपने साथियों को आवाज देकर बुला लिया। दोनों आरोपियों ने अपने 8/10 साथियों के साथ मिलकर जान से मारने की नियत से डंडे, सरियें व लोहे की पाइप से हमला कर दिया। झगड़ा देखकर अंकित भी गाड़ी से उतरा और भागने के लिए कहा। जान बचाने के लिए नवीन भागकर ढाबा के उपर चला गया। सभी आरोपियों ने मिलकर नवीन को अंदर घेर कर सिर में पाईप व सरियों से चोट मारी और जान से मारने की धमकी देते हुए हथियारों सहित बाइक से फरार हो गए।
बेहोशी की हालत में नवीन को समालखा सरकारी अस्पताल लेकर गए जहा डॉक्टरों ने नवीन की गंभीर हालत देखते हुए रोहतक पीजीआई के लिए रेफर कर दिया। शिकायत पर थाना समालखा में आईपीसी की धारा 148,149,323,506 के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने जांच व आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
इलाज के दौरान रोहतक पीजीआई में 25 फरवरी को नवीन की मौत होने के बाद दर्ज मामले में आईपीसी की धारा 302 इजाद की गई थी।

Comments