तसव्वर की हत्या के दो और आरोपियों को सीआईए टू पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया.
BOL PANIPAT : 23 नवम्बर 2023, सीआईए टू पुलिस टीम ने गांव अधमी निवासी तसव्वर 26 की पीटकर व चाकू से गोदकर हत्या मामले में नामजद फरार चल रहे और दो आरोपी वीरेंद्र व अजीत निवासी गढ़ी नवाब को बुधवार देर शाम समालखा में अनाज मंडी के पास से गिरफ्तार किया।
सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि पुलिस ने वीरवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से अन्य आरोपियों के ठिकानों का पता लगा काबू करने व वारदात में प्रयुक्त डंडे बरामद करने का प्रयास करेगी।
इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि थाना बापौली पुलिस द्वारा उक्त मामले में नामजद आरोपियों में से चार आरोपी सुनील उर्फ लाखा, कृष्ण उर्फ मनीष लाला, अनिल व विकाश निवासी अधमी को पहले ही गिरफ्तार कर उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चाकू, राड व डंडे बरामद कर चारों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा चुका है। आरोपी वीरेंद्र व अजीत निवासी गढ़ी नवाब उक्त वारदात में फरार चल रहे थे। पुलिस दोनों आरोपियों की धरपकड़ के लिए भरसक प्रयासरत थी।
यह है मामला
थाना बापौली में अधमी गांव निवासी सरवर पुत्र नाजिम ने शिकायत देकर बताया था कि 30 सितम्बर की रात वह घर पर सो रहा था। तभी गांव निवासी सन्नी पुत्र सतपाल ने उसे उठाकर बताया की तेरे भाई तसव्वर के साथ अनाज मंडी के बाहर जेसीबी दफ्तर वाले सतीश के साथ झगड़ा हुआ है। तसव्वर को काफी चोट लगी है। उसने मौके पर पहुंचकर देखा भाई तसव्वर सड़क किनारे बेसुध हालत में पड़ा था जिसको काफी चोट लगी थी। वह भाई तसव्वर को सिविल अस्पताल लेकर पहुंचा। जहा डाक्टरो ने चेक कर तसव्वर को मृत घोषित कर दिया।
झगड़े बारे पता किया तो शामगढ़ी निवासी आजाद को भी काफी चोट लगी थी।
सरवर ने शिकायत में बताया था कि उसकी कुछ महीने पहले सतीश के भाई लाखा के साथ कहासुनी हो गई थी। सतीश ने अपने दफ्तर में उसे बुलाकर कहा था कि अपने भाई को समझा ले, नही तो उसको जांन से मरवा दूंगा। 29 सितम्बर की रात करीब 9 बजे भाई तसव्वर की गांव निवासी अनिल पुत्र बिशम्बर व विकाश पुत्र भारत भूषण व मनीष लाला के साथ झगड़ा हुआ था। अनिल सतीश की मौसी का लड़का है। अनिल ने सतीश के साथ मिलकर बाइक पर जा रहे तसव्वर व आजाद को अपने दफ्तर के सामने रोकर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। आजाद ने गन्ने के खेत में भागकर अपनी जान बचाई। आरोपियों ने चोट मार व चाकू से वार कर तसव्वर की हत्या कर दी। शिकायत पर थाना बापौली में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
Comments