विक्की कश्यप को सर्वसम्मति से कश्यप राजपूत धर्मशाला का प्रधान नियुक्त किया
BOL PANIPAT : कश्यप समाज की एक मीटिंग हुई मीटिंग की अध्यक्षता देवी दयाल कश्यप ने की, इस अवसर पर कश्यप समाज के बड़े बुजुर्गों व नौजवान साथियों ने नई कार्यकारिणी का गठन किया गया ,जिसमें समाज के सभी लोगों ने सर्वसम्मति से विक्की कश्यप को कश्यप राजपूत धर्मशाला का प्रधान नियुक्त किया. प्रधान को पगड़ी पहनाकर कर फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया, साथ ही सुनील कश्यप उर्फ शीलू को उप प्रधान,कृष्ण कश्यप को महासचिव, सोनू कश्यप खजांची, देवी दयाल कश्यप मीडिया प्रभारी कश्यप राजपाल कश्यप सलाहकार जय किशन कश्यप, सुभाष कश्यप , सोम कश्यप, गोरा कश्यप, संजय कश्यप आदि को सदस्य नियुक्त किया गया
प्रधान विक्की कश्यप ने कहा कश्यप समाज ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है मैं उसे पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा एवं समाज का आभारी रहूंगा वहीं देवी दयाल कश्यप मीडिया प्रभारी ने ,हमारे समाज के युवा साथियों को नशे आदि से दूर रहने का आह्वान किया एवं जो समाज अपने माता-पिता एवं अपने गुरुओं का सम्मान नहीं करता वह समाज हमेशा पिछड़ा रहता है इस अवसर पर विक्की कश्यप ,देवी दयाल कश्यप, राजकुमार कश्यप, जय किशन कश्यप ,सुभाष कश्यप संजय कश्यप राजपाल कश्यप ,संदीप कश्यप ,रामनिवास कश्यप ,गोरा कश्यप, सोम कश्यप, सोनू राम कश्यप, संदीप कश्यप पप्पू हलवाई राजकुमार हलवाई कश्यप जगदीश कश्यप राजेंद्र कश्यप राकेश कश्यप ईश्वर कश्यप लीलू राम आदि मौजूद रहे

Comments