स्वयं सहायता समूह को प्रदान करेंगे मजबूत प्लेटफॉर्म: डा. किरण सिंह
-मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाक्टर किरण सिंह ने किया ज्वाईन, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
BOL PANIPAT , 18 फरवरी। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.किरण सिंह ने चार्ज लेने के बाद मंगलवार को डीडीपीओ, बीडीपीओ के साथ बैठक कर सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजनाओं की प्रगति जानी व योजनाओं को अतिशीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि जिले में 15 महिला सांंस्कृति केंद्र बनाये गए है। इन केंद्रो में महिलाओं को लाभ मिलेगा। वे समय समय पर इन केंद्रो का निरीक्षण भी करेगी। उन्होंने बताया कि सरकार सैल्फ हैल्प ग्रुप के जरिये भी जागरूक महिलाओं को प्रशिक्षण दे रही है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि आने वाले समय में जो महिलाएं स्वयं सहायता समूह के साथ जुडकऱ अपने उत्पादों को आगे बढ़ा रही है उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्हें ऑनलाइन व फेसबुक और इंस्टाग्राम के माध्यम से भी उनके उत्पादों की ब्रिकी में सहयोग दिया जाएगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि समय समय पर उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा व और भी नए स्वयं सहायता समूह बनाये जाएगें।
विदित रहे कि जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी इससे पूर्व उचाना में एसडीएम के पद पर रहकर सेवाएं दे रही थी। वे 2013 के बैच से है।
बाक्स: मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कार्यालय पहुंचने पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने बुक्के देकर स्वागत किया। इस मौके पर जिला कल्याण अधिकारी जयपान हुडडा, डीडीपीओ राजेश शर्मा, बीडीपीओ नितीन यादव, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी कंचन लता, कार्यक्रम अधिकारी मुतजीर आलम, जिला परिषद के सदस्य सुरेन्द्र आर्य, आकाश पोरिया, जितेंद्र आदि मौजूद रहे।
Comments