सट्टा खाईवाली करते युवक काबू, सट्टा खेलने में प्रयोग की जा रही 2010 रूपये की नगदी व नंबरो की पर्ची बरामद।
6 दिसम्बर 2021, सट्टा खाईवाली करते युवक काबू, सट्टा खेलने में प्रयोग की जा रही 2010 रूपये की नगदी व नंबरो की पर्ची बरामद। थाना किला प्रभारी इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया रविवार को थाना किला पुलिस की एक टीम गश्त के दौरान भोला चौक के पास मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि हरि सिंह कालोनी में चौक के पास एक युवक अवैध रूप से सट्टा खाईवाली कर रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिस दे सट्टा खाईवाली कर रहे आरोपित युवक को काबू किया। मौके पर आरोपित के कब्जे से सट्टे के नंबरो की एक पर्ची, पैन व 2010 रूपये की नगदी बरामद हुई। पकड़े गए आरोपित की पहचान रमेश पुत्र जगदीश निवासी हरिसिंह कालोनी नूरवाला पानीपत के रूप में हुई।
इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया गिरफ्तार आरोपित रमेश के खिलाफ थाना किला में गैम्बलिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाही अमल में लाई गई।
Comments