नशा तस्कर 500 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार।
BOL PANIPAT : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में नशा तस्करी के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान के तहत पानीपत पुलिस को कामयाबी मिली है । एंटी नारकोटिक सैल ने शनिवार को मिली गुप्त सूचना पर दंबिस देकर समालखा बस अड्डा से नशा तस्कर को 500 ग्राम चरस सहित काबू किया है । आरोपी की पहचान जोगिंदर उर्फ काला पुत्र रमेश वासी सामडी थाना सदर गोहाना जिला सोनीपत हाल किराएदार वार्ड नंबर 7 कालीरमना पाना समालखा जिला पानीपत के रूप में हुई ।
एंटी नार्कोटिंग सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर सुमित कुमार ने बताया कि प्रारंम्भिक पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह बस ड्राइवरी का काम करता है और बस को लेकर दिल्ली से मनाली आता जाता है जो आरोपी की जानकारी हिमाचल प्रदेश के युवक के साथ हो गई थी जो चरस/सुल्फा बेचने का काम करता है जल्द अमीर बनने के लिए ₹900 तोला चरस खरीद कर यहां पर राह चलते सल्फा/चरस पीने वालों को ₹1600 तोला बेच देता था जिससे काफी मुनाफा हो जाता है जो दिनांक 28.03.25 को हिमाचल से चरस खरीदने गया था और हिमाचल से 500 ग्राम चरस 45000 रुपए में बेचने के लिए खरीद कर लाया था जो चरस लेकर बस अड्डा समालखा पहुंचा तो बस अड्डा के सामने एंटी नारकोटिक सेल ने चरस सहित पकड़ लिया।
एंटी नारकोटिक सेल के इंचार्ज ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना समालखा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने शनिवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे पुलिस रिमांड पर हासिल किया । रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से नशा सप्लायर के ठिकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेंगी ।
Comments