Saturday, June 14, 2025
Newspaper and Magzine


जिले के 10 प्लेवे स्कूल मॉडल स्कूल के रूप में होंगे विकसित: उपायुक्त

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at September 19, 2023 Tags: , , , , ,

-अमृत सरोवर प्लस व अमृत सरोवर प्लस प्लस के तहत शीघ्र होगी टैंंडर प्रक्रिया
-परिवार उत्थान मेले में गरीबों को ऋण सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर प्रशासन हुआ गंभीर
-स्वामित्व योजना को सफल बनाने के लिए प्रत्येक खण्ड में 2-2 ऑपरेटर होंगे नियुक्त

BOL PANIPAT : 19 सितंबर। आम नागरिक की सेवा करना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। अधिकारियों की सरकार द्वारा संचालित की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं में निष्ठïापूर्वक कार्य करना चाहिए व जो कार्य लम्बित है उन्हें समय रहते पूर्ण करना चाहिए इससे सरकार व प्रशासन के प्रति जनता का विश्वास कायम रहता है। यह बात उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने मंगलवार को सरकार की परिवार उत्थान योजना, प्लेवे योजना, अमृत सरोवर योजना और स्वामित्व योजना की प्रगति को लेकर मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी अवंतिका थरेजा की उपस्थिति में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कही। उन्होंने अधिकारियों को सरकार की योजनाओं को अमल में लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी अवंतिका थरेजा ने जिले में सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डाला।
उपायुक्त ने बैंकों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि परिवान उत्थान मेले में जिन गरीब लोगों ने ऋण के लिए आवेदन किए थे उन्हें समय रहते पूरा करना होगा अन्यथा मजबूरन उन पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने इस कार्य के लिए बैंक अधिकारियों को एक सप्ताह का समय दिया।
उन्होंने बताया कि अमृत सरोवर प्लस के तहत जिले में 24 गांवों में बनाए गए अमृत सरोवरों पर बैंच लगाए जाने का कार्य प्रगति पर है। अमृत सरोवर प्लस प्लस के तहत 24 गांवों में बनाए गए अमृत सरोवरों में मत्स्य पालन को लेकर टैंडर प्रक्रिया को शीघ्रता से अमल में लाना होगा। अमृतसरोवरों से आय बढेगी व गांव का विकास होगा।
उपायुक्त ने  बताया कि जिले में प्लेेवे योजना के तहत संचालित किये जा रहे 146 प्लेवे स्कूलों का सौंदर्यकरण किया जाएगा। इनमें 10 स्कूलों में सभी प्रकार की सुुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इन प्लेवे स्कूलों का इस प्रकार से सौंदर्यकरण किया जाएगा कि लोगों के आकर्षण का केन्द्र बने व ग्रामीण अपने बच्चों को इन स्कूलों में दाखिला कराने में गर्व महसूस करें। ये 10 स्कूल मॉडल के रूप में विकसित होंगे। उपायुक्त ने बताया कि इन स्कूलों में सॉलर पैनल लगाए जाएंगे। बिजली, पानी व शौचालय की व्यवस्था को दूरूस्त किया जाएगा।
वीरेन्द्र कुमार दहिया ने बताया कि स्वामित्व योजना को सफल बनाने के लिए गंभीरता से कार्य किया जा रहा है जहां-जहां कठिनाईयां नजर आती हैं उनका समाधान किया जा रहा है। प्रत्येक खण्ड में स्वामित्व योजना में किसी प्रकार की कठिनाई न आए इसको लेकर प्रत्येक खण्ड में 2-2 ऑपरेटर नियुक्त किए जाएंगे। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डïा, जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी विवेक चौैधरी, डीडीपीओ सुमित चौधरी, डीआरओ राजकुमार भौरिया, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक संजय आंतिल के अलावा सभी खण्डों के बीडीपीओ व तहसीलदार आदि मौजूद रहे।

Comments