Wednesday, February 19, 2025
Newspaper and Magzine


समाधान शिविर में शिकायत लेकर पहुंच रहे नागरिकों की समस्याओं के निदान के शत प्रतिशत परिणाम आ रहे सकारात्मक: उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at July 4, 2024 Tags: , , , , ,

-शिविर में पहुंचे लोगों को पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश, -300 व्यक्तियों को बांटे फलदार व छायादार पौधे
-शहरी विधायक प्रमोद विज की समस्या पर उपायुक्त ने तत्काल लिया संज्ञान
-समाधान शिविर में प्राप्त हुई 343 समस्याएं 209 का हुआ मौके पर समाधान

BOL PANIPAT , 4 जुलाई। हरियाणा सरकार की नई पहल के तहत जिले व उपमंडल स्तर पर आयोजित किये जा रहे समाधान शिविर में समस्याओं के समाधान पर प्रशासन का पूरा जोर नजर आ रहा है। जो समस्याएं शिविर में पहुंच रही है उन पर संबंधित विभाग तल्लीनता से कार्य कर रहा है। शिविर में अधिकारियों की उपस्थिति शत प्रतिशत रहती है। शहरी विधायक प्रमोद विज द्वारा दी गई शिकायत का उपायुक्त डॉ.वीरेन्द्र कुमार दहिया ने तत्काल संज्ञान लेकर प्राथमिकता के आधार पर हल करने का आश्वासन दिया।
उपायुक्त ने बताया कि सरकार ने जिन समस्याओं के निदान को लेकर समाधान शिविर की पहल की थी अब उसमें वे समस्याएं भी धीरे-धीरे शामिल हो रही है जो बड़े स्तर की जरूर है लेकिन आम नागरिकों के जीवन से उनका गहरा संबंध है। उपायुक्त ने बताया कि समाधान शिविर का उद्देश्य समस्याओं को समझना व जड़ मूल से उन्हें खत्म करना है। उनका यह प्रयास सार्थक होता जा रहा है। शिविर में अधिकारियों की शत प्रतिशत उपस्थिति में नागरिकों की समस्याओं का समाधान हो रहा है। यह अधिकारी व आम नागरिक भी समझ रहे है व इसके परिणाम भी रोजाना जनता के समक्ष सकारात्मक आ रहे है। यही कारण है कि शिविर में रोजाना पहुंचने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है।
उपायुक्त ने बताया कि शिविर में फैमिली आईडी, पैंशन, आधारकार्ड व अन्य रोजमर्रा की समस्याओं को लेकर पहुंच रहे लोग जिस उम्मीद के साथ सचिवालय पहुंचते है उनका भरोसा समस्याओं के समाधान पर टिका है। कई बार अधिकारी समस्याओं के निदान को लेकर निर्धारित समय से ज्यादा समय समाधान शिविरों में लगा रहे है ताकि शिविर का उद्देश्य पूरा हो सके व जनता का विश्वास कायम हो सके।
  समाधान शिविर में शिकायत लेकर पहुंचे शहरी विधायक प्रमोद विज ने सेक्टर 11-12 के नालों की दुर्दशा की व्यथा उपायुक्त के समक्ष रखी। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष से इन नालों की सफाई नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस कड़ी में उपायुक्त ने निगम के उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कल तक इस कार्य को पूर्ण करे व यह लोगों के मुख से सुनाई देना चाहिए कि कार्य को किया गया है। किसी भी तरह की औपचारिकताएं नजर आई तो ठोस कार्रवाही होगी। उपायुक्त ने विधायक को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा।
उपायुक्त ने इसी सैक्टर के एक अन्य मामले में संज्ञान लेते हुए एक व्यक्ति के परिवार के सरकारी स्कूल की इमारत में अनिधकृत रूप से रहने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शुक्रवार को उक्त जगह को खाली कराएं इसके लिए उपायुक्त ने मैजिस्ट्रेट की नियुक्ति के आदेश दिए। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि तुंरत प्रभाव से इस जगह को खाली करवाया जाएगा। उन्होंने उपायुक्त को आश्वासन दिया कि शुक्रवार को उपरोक्त स्थान पर अनिधिकृत रूप से रह रहे लोगों को वहां से खदेड़ा जाएगा। इसके लिए पुलिस प्रशासन इस पर कार्रवाही करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
शिविर में शिकायत लेकर पहुंची खोजकीपुर की रचना देवी ने उपायुक्त से अनुरोध किया कि ड्रेन नम्बर 2 के दक्षिण किनारे पर बने बांध को जो कि पिछले वर्ष बारिश में टूट गया था। उसकी मुरम्मत अगर समय रहते की जाएं तो इसके सार्थक परिणाम देखने को मिलेगें। उन्होंने इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर प्रशासन से अनुरोध किया।
बाबरपुर की आशा ने बीपीएल के तहत पक्का मकान बनवाने के लिए सरकार की योजना के तहत अनुदान दिलवाने की उपायुक्त से अपील की। उन्होंने कहा कि वे मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करती है। कमाई का कोई अन्य जरिया न होने के कारण वे असमर्थ है। उन्होंने अपनी कहानी बताते हुए कहा कि उनके पास रहने के लिए कोई अन्य मकान नहीं है। उन्होंने प्रशासन से बीपीएल के तहत मकान की आर्थिक सहायता प्रदान करने की गुहार लगाई।
छाजपुर खुर्द से शिकायतकर्ता सतबीर ने अपनी अर्जी में बताया कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा अवैध कब्जा करके मकान निर्माण किये हुए है। जिससे ग्रामीणों की फिरनी का रास्ता पूरी तरह से रूक गया है। ग्रामीणों को आने जाने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से शिव मंदिर वाली फिरनी पर से अवैध कब्जा हटवाने की प्रार्थना की। उपायुक्त ने डीडीपीओ को निर्देश दिए कि वे जगह का मुआयना करें।
एक अन्य शिकायत में शिकायतकर्ता जयसिंह वासी भालसी ने आरोप लगाया कि गऊ चरान से बिना परमिशन के सफेदे के पेड़ो को काटा गया। इसके संदर्भ में स्थानीय थाना में भी शिकायत दर्ज करवाई गई लेकिन अभी तक कोई भी उचित कार्रवाही नहीं हो पाई  है। आरोपी के खिलाफ ठोस सबूत भी है। उपायुक्त ने वन विभाग के अधिकारियों को समस्या पर संज्ञान लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। समाधान शिविर में रविन्द्र ने शिकायत की कि गांव छिछड़ाना में गलत तरह से गाइड लाईन के विपरीत चल कर राशन डिपो अलाट किया गया है। शिकायतकर्ता ने आरोपियों के विरूद्घ ठोस कार्रवाही करने की मांग प्रशासन से की है।
इस मौके पर पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज, भाजपा के जिला अध्यक्ष दुष्यंत भटट, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ.पंकज, एसडीएम मनदीप सिंह, सीईओ जिला परिषद गौरव, सीटीएम टीनू पोसवाल, सीएमओ जंयत आहुजा, डीआरओ रणविजय सिंह सुलतानिया, तहसीलदार विजेन्द्र गिल, डीएमसी अरूण भार्गव, जिला रोजगार अधिकारी रितु चहल, बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता विशाल गोयत, आरटीए नीरज जिंदल, भीम चौपड़ा, पशु चिकित्स डॉ. माणिक पंवार, रेंज फोरेस्ट ऑफिसर जय किशन बांगड, सुरेश लाठर, एसडीओ शशि बाला, कृषि विभाग के एसडीओ डॉ.राधे श्याम आदि मौजूद रहे।

Comments