विधानसभा के चुनाव में 85 से ज्यादा उम्र के 16 व 6 दिव्यांग मतदाताओं ने घर से ही किया मतदान.
BOL PANIPAT, 27 सितम्बर। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.वीरेन्द्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से शुक्रवार को 85 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गो और दिव्यांगों को घर पर ही मतदान करवाया गया।
हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के दृष्टिगत जिला के चारों विधानसभाओं में 85 से ज्यादा उम्र के 16 मतदाता और 6 दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर पर ही मतदान करने का प्रावधान किया गया था। इसके लिए बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा सर्वे करवाया गया था और इन मतदाताओं की स्वेच्छा भी ली गई थी जिसके अनुसार उन्हें फार्म 12-डी उपलब्ध करवाया गया था।
उन्होंने बताया कि हरियाणा विधानसभा के आम चुनाव में वृद्घों का भी अहम योगदान रहता है। चुनाव आयोग द्वारा वृद्घों को मतदान के प्रति प्रोत्साहित करने को लेकर यह कदम उठाया गया कि वे घर से ही मतदान करें और इसके लिए सम्बंधित अधिकारियों की डयूटी भी लगाई गई थी।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने बताया कि पानीपत ग्रामीण विधानसभा में 85 से ज्यादा उम्र के वृद्घ की संख्या 5 और दिव्यांग मतदाता 2, पानीपत शहरी विधानसभा में 85 से ज्यादा उम्र के वृद्ध की संख्या 6 और दिव्यांग मतदाता 1, इसराना विधानसभा क्षेत्र में 85 से ज्यादा उम्र के वृद्घ की संख्या 4 और दिव्यांग मतदाता 1 और समालखा विधानसभा क्षेत्र में 85 से ज्यादा उम्र के वृद्ध की संख्या 1 और दिव्यांग मतदाता 2 हैं, जिन्होंने अपने मत का प्रयोग किया।
Comments