जिला परिषद के चुनाव में 6 खंडों के 17 वार्डों के अर्तगत आते 178 गांव
BOL PANIPAT , 11 अक्तूबर। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील सारवान ने बताया कि जिला परिषद सदस्य के लिए होने वाले चुनाव में जिले के 6 खंडों के अंतर्गत 178 गांव आते हैं। जिला परिषद के लिए कुल 17 वार्ड है। जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील सारवान ने बताया कि वार्ड नम्बर 1 के अंतर्गत आने वाले गांव आसन खुर्द, बाल जाटान, बोहली,खंडरा, खुखराना, नोहरा, रेर कलां, सौदापुर, सिठाना उंटला गांव प्रमुख रूप से हैं। यह वार्ड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।
उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 2 के अंतर्गत अहमदपुर माजरा,भालसी,धर्मगढ़,जोशी, कवी, मतलौडा, मोहदीनपुर,शेरा, वैसरी, वैसर आदि गांव प्रमुख रूप से हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वार्ड नम्बर 3 के अंतर्गत सींक,अदियाना, अटावला, दरियापुर, ढमाणा,नैन, नारा,उरलाना कलां,उरलाना खुर्द प्रमुख हैं। यह वार्ड महिला के लिए आरक्षित है। वार्ड नम्बर 4 के अंतर्गत भाऊपुर,इसराना,जौंधन कलां, जौंधन खुर्द, कारद, अलुपूर, भादड़, भंडारी,कालखा,लोहारी,सुताना, आदि गांव आते हंै।
जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील सारवान ने बताया कि वार्ड नम्बर 5 के अंतर्गत ब्राह्मïण माजरा,बुड़शाम, डाहर, डिडवाड़ी, हड़ताड़ी, महराना, नौल्था, नौल्था ढुगरान,बिंझौल,जाटल, आदि गांव प्रमुख रूप से आते हैं। यह वार्ड पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित है।
जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील सारवान ने बताया कि वार्ड नम्बर 6 के अंतर्गत बलाना, बांध,लाखू बुआना, चमराड़ा, काकोदा, मांडी, पलड़ी, पुटठर,वजीरपुर टिटाना, आदि गांव प्रमुख रूप से आते हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील सारवान ने बताया कि वार्ड नम्बर 7 के अंतर्गत अहर, बिजावा,छिछड़ाना,कैत,खलीला माजऱा, कुराना, परढाणा, पाथरी, शाहपुर गांव प्रमुख रूप से आते हैं। ये वार्ड महिला प्रत्याशियों के लिए आरक्षित है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वार्ड नम्बर 8 के अंतर्गत भौड़वाल माजऱी, छदिया, चुलकाना, ढिंढार, ढोडपुर, किवाना, नामुंडा,नैराणा,पट्टी कल्याणा आदि गांव से आते हैं।
उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर 9 के अंतर्गत आट्टा,बिहौली,गढी छाजु, जौरासी खालसा, करहंस, मछरौली, मनाना, शहरमालपुर आदि गांव आते हैं। यह वार्ड महिला प्रत्याशियों के लिए आरक्षित है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वार्ड नंबर 10 के अंतर्गत बासरा, बुढनपुर,ढेहरा,डिकाढला,गड़ी तागयान, हल्दाना,हड़ताड़ी, जौरासी सिर्फ खास, कारकौली,माहवटी, पावटी, राकसेड़ा,सिंबलगढ आदि गांव प्रमुख रूप से आते हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वार्ड नंबर 11 के अंतर्गत बैगमपुर,भल्लौर,डाडोला,गड़ी भल्लौर,गोला कलां,गोला खेड़ा,गोला खुर्द,मनोली,नुरपूर मुगलान,पसीना कलां,चसीना खुर्द,रायमल,संजौली, शिमला गुजरान,तेजपुर, बिलासपुर आदि गांव आते हैं। यह वार्ड महिला प्रत्याशियों के लिए आरक्षित है।
उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 12 के अंतर्गत अटोलापुर, बापौली,ब्रह्मïपुर,जलमाना,जलपुर,रसलापुर,अधमी,छाजपुर कलां, छाजपुर खुर्द,जलालपुर-1, नन्हेड़ा, रिशपुर आदि गांव आते हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वार्ड नंबर 13 के अंतर्गत धंसौली,गढी बैसक, जलालपुर -2,जांभा,कुंडला पत्थरगढ, कुराड़, नंगला-आर, नवादा आर,नवादा पार,रामढा आर,राना माजरा,सनौली कलां, सनौली खुर्द, तामशाबाद,आदि गांव आते हैं। यह वार्ड पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए आरक्षित है।
उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 14 के अंतर्गत ऊझा, बबैल, कुटानी, निंबरी, राजाखेड़ी, रिसालु, उग्राखेड़ी, मोहाली आदि गांव आते हैं। वार्ड नंबर 15 के अंतर्गत दीवाना, झटीपुर, नांगल खेड़ी,पहलादपुर,सिवाह आदि गांव आते हैं। यह वार्ड महिला के लिए आरक्षित है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वार्ड नंबर 16 के अंतर्गत आसन कलां ददलाना,फरीदपुर,गढ़ी सिकंदरपुर, काबड़ी, कचरौली, माहमदपुर, रामनगर आदि गांव आते हैं। यह वार्ड अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित है।
उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 17 के अंतर्गत बाबरपुर,बराना,बड़ौली, भैंसवाल,चंदौली,छोटी रिजापुर,डेरा शकलीगर,गांजबड़,गढशरनाई,खौतपुरा,निज़ामपुर,पलहैरी,रज़ापुर,शिमला मौलाना गांव आते हैं। यह वार्ड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।
Comments