Wednesday, September 10, 2025
Newspaper and Magzine


पापा का जानकार बन ठगे 40 हजार . केस दर्ज

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at September 8, 2022 Tags: , , , , , ,

BOL PANIPAT : मतलौडा 08 सितम्बर (कविता): थाना क्षेत्र के गांव अहर में साइबर ठग ने पापा का जानकार बन कर 40 हजार रुपए ठग लिए। दीपक वासी अहर ने मतलौडा पुलिस को दी शिकायत में बताया की बीते रविवार को दोपहर करीब सवा 12 बजे उसकी बेटी को मोबाइल पर फोन आया और उसके बारे में जानकारी लेकर कहा की आपके पापा के खाते में 15 हजार रुपए डालने है। लेकिन बेटी ने कहा की मैं अपने पापा से बात करती हूँ। ठग ने बताया की उसके पापा से बात हो गई है इसलिए बेटी ने घर वालों को कोई जानकारी नहीं दी। जिसके उसके पास कोड भेजा और स्कैन करते ही बेटी के खाते से तीन बार में 40 हजार रुपए ठग लिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Comments