5327 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी
BOL PANIPAT : कोविड वैक्सीनेशन 14 फ़रवरी 2022. सरकारी अस्पताल जहा पर सत्र आयोजित किये 92. सरकारी अस्पताल में 15 प्लस के 465 बच्चो को पहली डोज और 2062 बच्चों को दूसरी डोज दी गई । वहीं 18 प्लस के 377 लोगों को पहली डोज दी गयी है और 1832 को दूसरी डोज दी गई. 45 साल से ऊपर के 93 लोगों को पहली और 372 को दूसरी डोज़ दी गयी। इसी कड़ी में 126 लोगों को बूस्टर डोज दी गई । अब तक कुल वैक्सिनेशन के 92 सत्र आयोजित किए गये हैं. आज कुल 5327 वैक्सीन लगायी गयी हैं
Comments