मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने वीसी के माध्यम से फसल खरीद प्रकिया की कि समीक्षा
-समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों को तत्परता से हल करे
-मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
BOL PANIPAT : 09 अप्रैल, मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने बुधवार को फसल खरीद व समाधान शिविर की व्यवस्थाओं को लेकर प्रदेश के सभी उपायुक्तों के साथ वीसी के माध्यम से समीक्षा की। मुख्य सचिव ने वीसी में अधिकारियों से खरीद प्रक्रिया बारे विस्तृत जानकारी ली।
मुख्य सचिव ने कहा कि मंडियों में हो रही खरीद प्रक्रिया के दौरान किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
उन्होंने खरीद एजेंसी के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि फसल खरीद के रुपए किसानों के खातों में निर्धारित समयावधि में पहुंच जाने चाहिए। उन्होंने खरीद एजेंसी के अधिकारियों को खरीद की गई फसल का समय पर उठान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को फसल की खरीद ,उठान, भंडारण, ट्रांसपोर्टेशन टेंडर आदि मुद्दों पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने इस अवसर में समाधान शिविर के माध्यम से आने वाली शिकायतों ओर किए गए समाधान की भी समीक्षा की।
वीसी डीसी डाक्टर विरेंदर कुमार दहिया ने मुख्य सचिव को बताया कि जिले में पानीपत, इसराना, समालखा, बापोली,मतलोडा, बाबरपुर, सहित अन्य अनाज मंडियों में फसल खरीद के कार्य व्यवस्था सुविधा जनक की गई है। इसके साथ ही उठान कार्य में भी तेजी लाने के निर्देश दिए गए है।
वीसी उपरांत डीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला की मंडियों में किसानों की सुविधा के दृष्टिगत बिजली, पीने का पानी, शौचालय, बारदाना, सफाई व्यवस्था सहित अन्य सभी समुचित व्यवस्थाओं का प्रबंध अवश्य हो ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को सभी मूलभूत सुविधाएं अनाज मंडी में उपलब्ध होनी चाहिए। मंडी में पानी की व्यवस्था, किसानों को धूप से बचाने के लिए छांव की व्यवस्था का उचित प्रबंध हो।
डीसी डाक्टर विरेंदर कुमार दहिया ने किसानों से भी आह्वान किया कि वे मंडी में अपनी फसल सूखाकर लाएं ताकि उन्हें फसल बिक्री के लिए किसी परेशानी का सामना न करना पड़े और उनकी फसल की निर्धारित समर्थन मूल्य पर खरीद की जा सके।
डीसी ने कहा कि समाधान शिविर अब सप्ताह में केवल दो दिन चलेंगे सोमवार एवं बृहस्पतिवार जहां आमजन अपनी शिकायतें रख सकते हैं और शुक्रवार को समाधान शिविर में आई शिकायतों की समीक्षा बैठक की जाएगी जिसमें सभी अधिकारी मौजूद रहे।
Comments