जिले के सभी टोलों पर उपलब्ध होगी मूलभूत सुविधाएं. अनियमिता मिलने पर होगी सख्त कार्यवाही: उपायुक्त डॉ.विरेन्द्र कुमार दहिया
-उपायुक्त ने टोल संचालकों को कार्य के प्रति पारदर्शिता बरतने के दिए आदेश
-टोल संचालक हर टोल पर पानी, शौचालय व शैड की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें
-उपायुक्त ने टोल संचालकों को निर्देश दिए कि वे स्वयं करेंगे टोलों पर मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण
BOL PANIPAT, 19 फरवरी। जिला सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिले के सभी टोलों पर उपलब्ध होने वाली मूलभूत सुविधाओं की निगरानी बरतें। उपायुक्त ने सभी टोल संचालकों को सख्त हिदायत दी कि यदि उनके टोल प्लाजा पर जनता को मिलनी वाली मूलभूत सुविधाओं का अभाव दिखाई दिया तो उनके खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा। जरूरत पडऩे पर एफआईआर भी दर्ज हो सकती है।
उपायुक्त ने टोल संचालकों को सख्त निर्देश दिए कि आम जन के लिए टोल पर दोनों तरफ शैड की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। हर टोल पर एक एंबुलैंस की तैनाती करें। टोल पर महिला व पुरूष वर्ग के लिए शौचालय की विशेष व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। सभी टोलों पर आरओ युक्त कुलर लगायें ताकि लोगों को शुद्घ पानी से संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि जो शौचालय जनता के लिए बनायें गए है उन्हें साफ सुथरा रखें व उन पर किसी भी तरह के तालों का उपयोग न करें। इन सब सुविधाओं का जनता से सरोकार है। इसमें किसी भी तरह की अनियमिताएं मिलने पर उन पर बड़ी कार्यवाही हो सकती है।
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि वे स्वयं भी टोलों पर जनता को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लेंगे व अगर व्यवस्था में किसी भी तरह की खामियां मिलती है तो उनसे सख्ती से निपटा जाएगा। उपायुक्त ने टोल के साइड के रास्तों की पैमाइश करने के भी निर्देश दिए।
इस मौके पर एसडीएम ब्रह्मïप्रकाश, सीईओ जिला परिषद डॉ.किरण सिंह, सीएमओ जंयत आहुजा, पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता सवित पान्नूू,पंचायत विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रदीप, जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता कर्ण बहल, माइनिंग विभाग अकाउंटेंट अरविंद कुमारी, कृषि विभाग उपनिदेशक आत्माराम गोदारा, डीएफओ विजय लक्ष्मी, डीएसडब्लयू जयपान सिंह, पशुपालन विभाग के एसडीओ श्री भगवान, खेल प्रशिक्षक सुषमा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Comments