Monday, October 27, 2025
Newspaper and Magzine


लायंस क्लब पानीपत ग्रेटर द्वारा पानीपत जिले  के 545 बच्चों को सम्मानित किया गया.

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at June 22, 2024 Tags: , , ,

BOL PANIPAT : लायंस क्लब पानीपत ग्रेटर द्वारा पानीपत जिले  के 545 बच्चों को सम्मानित किया गया इस अवसर पर पीके जी के संचालक का गौरव जैन ने कहा की पानीपत जिले की बेटियों ने कमाल कर दिखाया है 545 में से 400 लड़कियों ने जिला टॉप किया है आज इन्हीं बच्चों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया  गौरव जैन ने कहा  जमाना इस तरह से करवट लेगा कभी सोचा भी नहीं था पहले लड़कियों को नहीं पढ़ाया जाता था नारा लगता था बेटी पढ़ाओ आज बेटियां कितनी आगे निकल गई है पानीपत जिले का आंकड़ा यह बखूबी बता रहा है जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं ने पहली बार इस तरह का आयोजन किया है जिसमें सरकारी स्कूल के बच्चों को केवल सम्मानित किया गया सम्मान की इस प्रक्रिया से सभी का मनोबल बढ़ा है ये  विद्यार्थी  आगे जाकर पानीपत का नाम दुनिया  में रोशन करेंगे क्योंकि यह विद्यार्थी अपनी अपनी कक्षा के टॉपर हैं पढ़े-लिखे शिक्षित गुरुओं से शिक्षा पत्र की विद्यार्थी भी अपने जीवन में उत्तम होने का प्रयास कर रहे हैं आज जिले का सबसे टॉपर विद्यार्थी सरकारी स्कूल से है हर विद्यार्थी किसी भी स्कूल में रहकर टॉप कर सकता है बेशक उसमें पढ़ने का जुनून हो पानीपत के विद्यार्थियों ने यह संदेश पूरे देश को दिया है लायंस क्लब पानीपत ग्रेटर  के अध्यक्ष लाइन रविंद्र जैन ने कहा कि जनपद पानीपत के लगभग डेढ़ सौ स्कूलों से आए 55 विद्यार्थियों का सम्मान पहली बार पानीपत में आयोजित किया गया है इस अवसर पर डॉ राजेश गार्गी डॉक्टर अमित शर्मा ने विद्यार्थियों को प्रस्तुतिकरण दिया किस प्रकार में अपने जीवन की बेहतर रहा चुन सकते हैं प्रधानाचार्य मुकेश ने विद्यार्थियों को 10 टिप्स दिए कि कैसे वे  अपने जीवन की राह चुने इस अवसर पर  हरिमोहन गुप्ता विजेंद्र हुड्डा महेंद्र दीक्षित बिंदिया रानी संदीप शर्मा  अनिल कुमार जयदीप हरि ओम मुकेश शास्त्री  राजेंद्र कुंडू आदि मौजूद रहे 

Comments